दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन
इस सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। गुजरात टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोनों के बीच कल होने वाला मुकाबला रोमांच होगा।
जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी गुजरात टाइटंस
गुजरात की टीम लगातार दो मैच अपने नाम कर चुकी है। अब उनकी नजरे जीत की हैट्रिक पर है। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर से बॉलिंग में पुराने पैंतरे दिखा रहे हैं। टीम के पास फर्ग्यूसन के साथ ही मोहम्मद शमी भी हैं जो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। पंड्या के पास स्पिन विभाग में राशिद खान जैसा नाम है जो किसी भी विरोधी खेमे में खलबली मचा सकता है। बल्लेबाजी में टीम काफी संतुलित है।
ब्रेबोर्ड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आमतौर पर ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मददगार साबित हुई है। यहां पर ओस एक अहम फैक्टर रहने वाला है। मैदान की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है। इसलिए इस पिच पर मैच में बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़े- IPL 2022 : पंजाब किंग्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
संभावित एकादश
पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा।
यह भी पढ़े- IPL 2022: गुजरात टाइटन्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
गुजरात टाइटंस : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण आरो, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन।