IPL 2022: यह मैच पहले पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित किया जाना था, लेकिन दिल्ली कैंप में छह कोविड-19 मामले मिलने से जगह बदल दी गई है।
नई दिल्ली
Updated: April 22, 2022 11:38:17 pm
रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनों से हराया
जॉस बटलर (Jos buttler) के शानदार 116 रन और देवदत्त पडीकल 54 रन के शानदार अर्धशतक और अंत मे गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत, राजस्थान ने दिल्ली को वानखेड़े मैदान में हुआ मुकाबले में 15 रनों से हरा दिया है। दिल्ली को आखिरी ओवर में 36 रनों की आवश्यकता थी, रोमेन पॉवेल ने ओबेड मैकोय की 3 गेंद पर लगातार सिक्स लगाकर जरूर दबाब बनाया था, लेकिन दिल्ली की टीम मैच को जीतने में नाकाम रही।
राजस्थान के दिए हुए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को 18 गेंदों में 51 रनों की आवश्यकता है। दिल्ली ने अभी तक 6 विकेट गंवा दिए है। ललित यादव और रोमेन पॉवेल क्रीज पर मौजूद
राजस्थान के दिए हुए 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को 42 गेंदों में 96 रनों की आवश्यकता है। दिल्ली का स्कोर अभी 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन हैं।
राजस्थान के दिए हुए 223 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली ने पॉवरप्ले के दौरान 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 55 रन। डेविड वार्नर 28 और सरफराज खान 1 रन बनाकर आउट। ऋषभ पंत और पृथ्वी साव क्रीज पर मौजूद।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नही रही। फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 14 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेली। वार्नर को प्रसिद्ध कृष्णा ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। पृथ्वी साव 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
कमाल की फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में अपना तीसरा शतक बनाया। उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 सिक्स लगाए। बटलर की पारी के दौरान दिल्ली के गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए एकदम बेबस नजर आए। बटलर ने आज दिल्ली के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया हुआ था। शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 2 विकेट के नुक्सान पर 222 रनों तक पहुंचाया।
शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में अपना तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 9 चौके और 9 सिक्स की मदद से 116 रन बनाए। बटलर को मुस्तफिजुर रहमान ने डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया।
Not the ideal first half, but our DC boys will aim to come out with a fight ✊🏼#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvRR#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/YEhSzXQNZL
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 22, 2022
जॉस बटलर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2022 में अपना तीसरा शतक बनाया है। उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 8 चौके और 8 सिक्स के मदद से शतक जड़ा। अभी वह 101 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले देवदत्त पडीकल 54 रन बनाकर आउट हुए। पडीकल को खलील अहमद ने पगबाधा आउट किया। 16 ओवर के बाद राजस्थान 1 विकेट के नुक्सान पर 158 रन
शानदार फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में अपना तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 9 चौके और 9 सिक्स की मदद से 116 रन बनाए। बटलर को मुस्तफिजुर रहमान ने डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट कराया।
राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनर ने दिल्ली के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाए हैं। देवदत्त पडीकल 31 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया। पडीकल 53 और बटलर 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। दोनो बल्लेबाजों ने आईपीएल 2022 की अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी की, 14 ओवर के बाद दोनों ने बिना कोई विकेट खोए 137 रन जोड़े।
राजस्थान की धीमी शुरुआत के बाद राजस्थान ने तेजी से रन बनाए। जॉस बटलर ने 11 वें ओवर तक 38 गेंदों में बनाए 55 रन वही देवदत्त पडीकल 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। दिल्ली के गेंदबाज अभी तक विकेट निकालने में असफल।
राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ पॉवरप्ले में धीमी शुरुआत की, राजस्थान में बिना कोई विकेट खोए 44 रन बना लिए हैं। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 2 ओवर में दिए 23 रन।
5 ओवर के बाद राजस्थान ने बनाए बिना कोई विकेट खोए बनाए 29 रन, दिल्ली के गेंदबाजों ने अभी तक राजस्थान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को शांत रखा है।
राजस्थान के लिए ओपेनिंग करने आए है ऑरेंज कैप होल्डर जॉस बटलर और देवदत्त पडीकल, वही दिल्ली की तरफ से पहला ओवर डाल रहें है खलील अहमद।
दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फ़ैसला, राजस्थान करेगी पहली बल्लेबाजी
पहली पारी में वानखेड़े मैदान पर औसत स्कोर 158 , पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार
कुछ देर में होगा इस मैच का टॉस। राजस्थान रॉयल्स छह मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है। राजस्थान के लिए एक जीत गुजरात टाइटंस को तालिका के शीर्ष से बाहर करने में मदद कर सकती है, जबकि दिल्ली के लिए एक जीत उन्हें अंक तालिका के ऊपरी आधे हिस्से में ले जाएगी, बशर्ते उनकी बेहतर नेट रन रेट नीचे न गिरे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें