scriptIPL 2022, RR vs LSG : लखनऊ के लिए आसान नहीं होगी राजस्थान की चुनौती, जीत के लिए करना होगा ये काम | ipl 2022 Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants match preview | Patrika News

IPL 2022, RR vs LSG : लखनऊ के लिए आसान नहीं होगी राजस्थान की चुनौती, जीत के लिए करना होगा ये काम

locationनई दिल्लीPublished: Apr 10, 2022 08:28:08 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

IPL 2021, RR vs LSG : आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का चौथा मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होगा। यह मुकाबला कल शाम 7.30 बजे वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर लखनऊ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

IPL 2021, RR vs LSG

IPL 2021, RR vs LSG

IPL 2021, RR vs LSG : आईपीएल 2022 का 20वां मैच रविवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स खेला जाएगा। यह मुकाबला कल शाम 7.30 बजे वानखेडे स्टेडियम में होगा। लखनऊ ने अब तक चार मुकाबले खेले है, पहला मैच हार के बाद लगातार तीन मैच अपने नाम किए है। वहीं राजस्थान ने अब तक तीन मैच खेले है। राजस्थान को पहले दो मुकाबले में जीत मिली है जबकि तीसरे में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को राजस्थान और लखनऊ के बीच होने वाला मुकाबला बेहद रोमांच होने की उम्मीद है।

राजस्थान मजबूत और संतुलित टीम
राजस्थान की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत और संतुलित टीमों में से एक है। हालांकि टीम के पास ऑलराउंडर की कमी जरूर है, लेकिन इसके अलावा बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। राजस्थान के पास जोश बटलर, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल जैसे दिग्गज हैं। ये दिग्गज कभी भी मैच पलट सकते है।

राहुल की टीम के लिए नहीं होगा आसान
राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर लखनऊ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम के लिए यह आसान नहीं होगा। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में थोड़े सुधार की जरूरत है। क्योंकि उसके सामने राजस्थान एक मजबूत टीम है। ऐसे में थोड़ी लापरवाही महंगी साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े- IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट


पिच रिपोर्ट
बीच की बात करें तो वानखेड़े पिच में अच्छा उछाल रहा है। यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। जैसे जैसे गेंद पुरानी होने लगती है वैसे वैसे बल्लेबाजी आसान हो जाती है। पावरप्ले में गेंदबाज विकेट निकाल सकते हैं। खासकर ओस गिरने के बाद बल्लेबाजी बहुत आसान हो जाएगी।

यह भी पढ़े- IPL 2022 : लखनऊ सुपर जायंट्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान की संभावित टीम : जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग/जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़े- IPL 2022 : कब-कहां किनके बीच होगा मुकाबला, डेट-टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक जानें IPL 15 का पूरा शेड्यूल

 

लखनऊ की संभावित टीम : केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस/मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो