संजू सैमसन ने जड़ा अर्धशतक
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। संजू ने 27 गेंदों में 5 सिक्स और 3 चौके की मदद से 55 रन बनाए। देवदत्त पड़िक्कल 29 गेंदों में 41 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर बोल्ड हो गए। शिमरॉन हेटमायर 13 गेंदों 33 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। रियान पराग 9 गेंदों में 12 बनाकर आउट हो गए। नेथन कुल्टर-नाइल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से पारी की शुरुआत सलामी जोड़ी जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने की। बटलर ने 28 गेंदों में 35 रन और यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों में 20 रन जोड़े। राजस्थान को पहला झटका 58 के स्कोर पर लगा। रोमारियो शेफर्ड ने युवा यशस्वी जायसवाल को एडेन मार्करम के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई। राजस्थान ने 9वें ओवर की पहली ही गेंद पर जोस बटलर को विकेट गंवाया।
उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन ने चटकाए दो-दो विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद को पहली सफलता रोमारियो शेफर्ड ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिलाई। अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उमरान मलिक ने बटलर को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। उमरान मलिक ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए। थंगारसु नटराजन ने 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिए। वहीं, रोमारियो शेफ़र्ड ने 4 ओवर में 33 देकर एक विकेट अपने नाम किए।
हैदराबाद का पलड़ा भारी
आंकड़ों की बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में खेले गए मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी है। राजस्थान और हैदराबाद दोनों टीमों के बीच लीग में अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से हैदाराबाद ने 8 मैच अपने नाम किए है। जबकि राजस्थान को 7 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में आज होने वाले मैच राजस्थान के पास मुकाबला जीतकर बराबरी करने का मौका होगा। आईपीएल में दोनों टीमों में अब तक जितने मुकाबले हुए है उनमें हैदराबाद ने 201 हाईएस्ट बनाए जबकि राजस्थान के 220 है। हैदराबाद के लोएस्ट 127 है, वहीं राजस्थान के 102 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 मैच जीते है जबकि राजस्थान को सिर्फ एक में ही सफलता मिली है।
हमारी टीम है मजबूत : संजू सैमसन
रॉयल्स ने दिवंगत शेन वॉर्न की अगुवाई में साल 2008 में पहले आईपीएल का खिताब जीता, लेकिन उसके बाद टीम कभी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का कहना है कि उनकी टीम साल 13 साल का लंबा इंतजार खत्म कर एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाएगी। संजू का मानना है कि राजस्थान टीम के पास हर डिपार्टमेंट में काफी विकल्प मौजूद हैं।
IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद (Playing XI)
केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
राजस्थान रॉयल्स (Playing XI)
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायेर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नेथन कूल्टर नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।
IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।
सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, निकलस पूरन, मार्को जेंसन, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ दुबे, रोमारियो शेपर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।