रजत की इस आईपीएल सीजन में खेलने और RCB से जुड़ने की कहानी बेहद दिलचस्प है। उन्होंने RCB के लिए खेलने के लिए पनि शादी तक टाल दी। दरअसल इस साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद रजत पूरी तरह फ्री थे। आईपीएल के दौरान कोई बड़ी सीरीज भी नहीं होती ऐसे में क्रिकेटर का परिवार खेल से मिले ब्रेक में उनकी शादी करवाना चाहते थे।
हालांकि, नियति के पास रजत के लिए कुछ और ही योजना थी। मौजूदा आईपीएल सीजन के कुछ मैचों के बाद 3 अप्रैल को चोटिल लवनिथ सिसोदिया के स्थान पर आरसीबी ने दाएं हाथ के बल्लेबाज पाटीदार को टीम में शामिल किया था।
मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ने निराश नहीं किया और दोनों हाथों से मौके का फायदा उठाया। उन्होंने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के दौरान आरसीबी के लिए सबसे यादगार मैच जिताऊ पारी खेली।
नॉकआउट मैच में अपना निडर रवैया दिखाते हुए, रजत ने केवल 54 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली और आईपीएल के इतिहास में प्ले-ऑफ में शतक बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमने उसके लिए रतलाम की एक लड़की को चुना है। उसकी शादी 9 मई को करने की योजना थी। एक छोटा सा समारोह होना था और इसके लिए मैंने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था।"