दरअसल यह घटना 20वें ओवर की है। यश दयाल के इस ओवर की 5वीं गेंद नो-बॉल थी और इसपर जोस बटलर रन आउट हो गए। अंतिम गेंद पर रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए। यश दयाल ने वाइड गेंद फेंकी जो अश्विन की पहुंच से बहुत दूर थी। ऐसे में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रियान पराग सिंगल लेने के लिए भाग पड़े। लेकिन अश्विन अपने क्रीज में ही खड़े रहे और रियान पराग दूसरी क्रीज़ तक पहुंच गए। गेंद विकेटकीपर के पास थी। उन्होंने सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर फेंकी और पराग रन आउट हो गए।
Riyan parag everywhere- pic.twitter.com/vAzjjI1rQn
— Vivek singh Rajput (@Viveksi11) May 24, 2022
पराग चाहते थे कि आखिरी गेंद वो खेले और उसपर सिक्स या चौका लगाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे आउट हो गए। इसके बाद पराग अपनी जगह खड़े होकर अश्विन को घूरने लगे। इसपर अश्विन ने गूसे से हवा में हाथ उठाए और दूसरी तरफ देखना शुरू कर दिया। अंतिम गेंद पर अश्विन ने 2 रन लिए। रियान ने इस मैच में 3 गेंदों पर 4 रनों की पारी खेली। रियान पराग को इसके लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
Riyan Parag has the attitude of Virat Kohli and the skill of Riyan Parag.
— Gabbbar (@GabbbarSingh) May 24, 2022
बता दें इस मैच में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान को हरा टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शानदार अर्धशतक और कप्तान संजु सैमसन की आतिशी पारी की मदद से 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। बटलर ने 56 गेंदों पर 12 चौके और 2 सिक्स की मदद से 89 रनों की पारी खेली। वहीं सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 सिक्स की मदद से 47 रन बनाए। गुजरात के लिये कप्तान हार्दिक पांड्या (1/14), रविश्रीनिवासन साई किशोर (1/43), मोहम्मद शमी (1/43) और यश दयाल (1/46) विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल (21 रन पर 35) मैथ्यू वेड (30 रन पर 35 रन) और डेविड मिलर के नाबाद 38 रन की मदद से यह मैच जीत लिया। मिलर ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ 106 रनों की नाबाद साझेदारी की और गुजरात को तीन गेंद शेष रहते 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। राजस्थान के ट्रेंट बाउल्ट (1/38) और ओबेद मैककॉय (1/40) एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।