शिखर धवन ने खेली शानदार पारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 187/4 का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 176/6 का स्कोर ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने शानदार 87 रन बनाए। एक वक्त लगा था कि चेन्नई आसानी से ये मैच जीत लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंजाब के गेंदबाजों ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 187/4 का स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 176/6 का स्कोर ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायुडू ने 39 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पंजाब की तरफ से शिखर धवन ने शानदार 87 रन बनाए। एक वक्त लगा था कि चेन्नई आसानी से ये मैच जीत लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंजाब के गेंदबाजों ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की।
चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने क्या कहा? मैच के बाद चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा कि हमारी गेंदबाजी सही रही लेकिन अंतिम ओवरों में कुछ ज्यादा रन दे दिए। जो हमने योजना बनाई थी उसमें हम फेल हो गए। रायुडू ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम स्कोर हासिल नहीं कर पाए। पावलप्ले में हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया और विकेट गंवा दिए। कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। हम फिर से दमदार वापसी करेंगे।