कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए सबसे ज्यादा रन
गुजरात की शुरूआत में धीमी बल्लेबाजी रही। 21 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद मैथ्यू वेड क्रीज पर आए। वेड 16 रन बनाकर आउट हुए। साहा और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया। साहा ने 31 रन बनाए और पांड्या 62 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर ने भी 34 रनों का योगदान दिया और अच्छी पारी खेली। राशिद खान ने अंत में छह गेंदों पर 19 रन बनाए। बैंगलोर की तरफ से हेजलवुड ने 2, मैक्सवेल ने 1 और हसरंगा ने 1 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli की कप्तानी पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा-खिलाड़ियों का समर्थन नहीं किया
बैंगलोर ने शानदार शुरूआत रही
169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की शुरूआत काफी शानदार रही। कप्तान डू प्लेसी और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। प्लेसी ने 38 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 54 रन पर 73 रन बनाए। मैक्सवेल ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 18 गेंदों पर 44 रन बनाए। बैंगलोर ने ये मुकाबला अंत में 8 विकेट से आसानी से जीत लिया। गुजरात की तरफ से राशिद खान ही 2 विकेट ले पाए। बैंगलोर ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी है। इस जीत के बाद बैंगलोर अब अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- 3 दुर्भाग्यशाली क्रिकेटर जो अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 'गोल्डन डक' का शिकार हुए