scriptIPL 2022 RCB vs PBKS: दोनों टीमें करेंगी ये बड़े बदलाव, ऐसी होगी प्लेइंग 11 | IPL 2022 RCB vs PBKS dream 11 prediction playing 11 fantasy team | Patrika News

IPL 2022 RCB vs PBKS: दोनों टीमें करेंगी ये बड़े बदलाव, ऐसी होगी प्लेइंग 11

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2022 05:31:40 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore Playing 11: बैंगलोर इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। बैंगलोर ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक 12 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 7 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने इस सीजन में 11 मैच खेले और 5 मैच जीते हैं।

rcb_vs_pbks.png

पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

IPL 2022, RCB vs PBKS Team Playing 11 Today Match, Royals challengers banglore vs pankab kings Dream11 Team Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) के 15वी सीजन का 60वां मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर पंजाब यह मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर बैंगलोर हार जाती है तो उनकी प्लेऑफ की राह और भी मुश्किल हो जाएगी।
बैंगलोर इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। बैंगलोर ने आईपीएल के इस सीजन में अबतक 12 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 7 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने इस सीजन में 11 मैच खेले और 5 मैच जीते हैं।
विराट कोहली को छोड़कर बैंगलोर के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर भी कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कोहली के लिए अभी तक आईपीएल सत्र अच्छा नहीं रहा है। पंजाब के खिलाफ वह विराट फॉर्म हासिल करने की कोशिश करेंगे।
ड्रीम 11-
जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

संभावित प्लेइंग 11 –
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो