IPL 2022 RCB vs SRH Match 54 Live Updates : आईपीएल 2022 में आज का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है।
नई दिल्ली
Updated: May 08, 2022 08:16:11 pm
प्लेऑफ की जंग में आमने-सामने होंगे बेंगलुरु और हैदराबाद
आज आईपीएल में हुए पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 67 रनों से करारी शिकस्त सनराइजर्स हैदराबाद को दी है। इस करारी हार के बाद हैदराबाद के टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इससे पहले टॉस जीतकर बेंगलुरु ने बल्लेबाजी का फैसला किया और फाफ डू प्लेसिस 73 और दिनेश कार्तिक की 30 रनों की बदौलत बेंगलुरु 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में हैदराबाद की टीम मात्र 125 रनों पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए, हैदराबाद के आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। बेंगलुरु ने इस जीत के बाद प्लेऑफ की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
Wanindu with an absolutely brilliant spell in hasiru-ranga. 🟢💚
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 8, 2022
Well bowled, @Wanindu49! 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #GoGreen #ForPlanetEarth #SRHvRCB pic.twitter.com/7Hw3HPXWS4
193 लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी है। 15 ओवर के बाद हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं। क्रीज पर इस समय राहुल त्रिपाठी 57 और शशांक सिंह 6 रन बनाकर मौजूद हैं, वही बेंगलुरु की तरफ से इस मैच में शानदार गेंदबाजी की गई, वानिंदू हसारंगा ने अभी तक 3 विकेट निकाले हैं इसके अलावा 1 विकेट ग्लेन मैक्सवेल को मिला है
बेंगलुरु से मिले 193 लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरूआत ठीक नहीं रही है, विलियमसन (0) दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए , वही ओपनर अभिषेक शर्मा (0) भी आज खाता नहीं खोल पाए। 6 ओवर के बाद हैदराबाद में 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं, क्रीज पर इस समय एडन मार्क्रम 17 और राहुल त्रिपाठी 22 रन बनाकर मौजूद है
एक खराब शुरुआत के बाद बेंगलुरु ने हैदराबाद को 193 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसेस 73 और दिनेश कार्तिक के 8 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी के बदौलत बेंगलुरु निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाने में कामयाब रही। इसके अलावा रजत पाटीदार 48 और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 33 रनों का योगदान दिया, वही हैदराबाद की तरफ से जगदीश सुचित को दो और कार्तिक त्यागी को एक सफलता मिली।
4️⃣ sixes and 1️⃣ four. ☄️
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 8, 2022
Strike rate: 3️⃣7️⃣5️⃣ 🔥
All hail the FINISHER SUPREME. 🤩🙌🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #GoGreen #ForPlanetEarth #SRHvRCB pic.twitter.com/Kuejx6DmRD
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही है, कोहली (0) का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर, बेंगलुरु को मजबूत स्थिति में ला दिया है। हालांकि रजत पाटीदार अर्धशतक बनाने से चूके, वह 48 रन बनाकर आउट हो गए। क्रीज पर इस समय फाफ डू प्लेसिस 52 रन बनाकर मौजूद हैं वहीं हैदराबाद की तरफ से दोनों विकेट जगदीश सुचित ने लिए हैं
हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए हैं। हालांकि विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए आज के मैच में वह शून्य पर आउट हो गए। इस समय क्रीज पर रजत पाटीदार 23 और फाफ डू प्लेसिस 20 रन बनाकर मौजूद है
विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। आज हैदराबाद के खिलाफ मैच में वह फिर शून्य आउट हो गए। इस सीजन में वे लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। जगदीश सुचित ने कोहली को विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया।
बैंगलुरू
Virat Kohli, Faf du Plessis(c), Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik(w), Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Mohammed Siraj, Josh Hazlewood
हैदराबाद
Abhishek Sharma, Kane Williamson(c), Rahul Tripathi, Aiden Markram, Nicholas Pooran(w), Shashank Singh, Jagadeesha Suchith, Kartik Tyagi, Bhuvneshwar Kumar, Fazalhaq Farooqi, Umran Malik
बेंगलुरु ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि हैदराबाद में अपनी टीम में दो चेंज किए हैं।
Faf has won the toss and we’ll be batting first. 💪🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 8, 2022
We go into our #GoGreen Game with the same playing XI from the last match. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #ForPlanetEarth #SRHvRCB pic.twitter.com/RKIu9OEg5J
सुनील गावस्कर के अनुसार पिच पर घास नहीं है, स्पिनरों को मदद मिल सकती है। पहली पारी में 180 के लगभग स्कोर बन सकता है
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें