दिल्ली की जीत का जश्न अनोखे स्टाइल में
खैर दिल्ली की जीत का जश्न कप्तान ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर ने पुष्पा मूवी का पोज देकर मनाया। सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार तस्वीर अब काफी वायरल हो रही है। दोनों खिलाड़ी पुष्पा फिल्म के आइकॉनिक स्टाइल की नकल कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से इन तस्वीरों को शेयर किया। कैप्शन भी शानदार लिखा। कैप्शन में लिखा गया कि ये वॉर्नर हैं झुकेगा नहीं। डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत का पुष्पा पोज जीत का जश्न मनाने का एकदम परफेक्ट तरीका।
Yeh Warner hain, jhukega nahi 🔥@davidwarner31 and @RishabhPant17's #Pushpa pose was just the perfect way to celebrate the win 😎#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvPBKS#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/Wl1BoeTAKD
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 20, 2022