RR vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग का 68 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया है।
नई दिल्ली
Updated: May 20, 2022 11:13:22 pm
IPL 2022 RR vs CSK Live Updates
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नाई ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में शीर्ष दो टीमों में पहुंच गयी है। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल 59 और रवि अश्विन ने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
We’ve waited for this. You’ve waited for this.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
Drop a 💗 to #HallaBol with us! pic.twitter.com/Up2HeE0yzN
151 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। जॉस बटलर 2, संजू सैमसन 15 और देवदत्त पडीकल 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस समय यशस्वी जयसवाल 47 और रवि अश्विन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई की तरफ से अभी तक समरजीत सिंह, मिचेल सैंटनर और मोईन अली को एक-एक विकेट मिला है। राजस्थान को अभी 48 बोलों में 71 रनों की आवश्यकता
चेन्नई से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं सिमरजीत सिंह ने उन्हें मोईन अली के हाथों कैच आउट करवाया। क्रीज पर इस समय यशस्वी जायसवाल 32 और कप्तान संजू सैमसन 13 रन बनाकर मौजूद है
Tonight's target: 151
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 20, 2022
Let's chase it for the 𝗤. 💪
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया है। इससे पहले पावरप्ले का फायदा उठाते हुए चेन्नई ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से सर्वाधिक 93 रन मोइन अली ने बनाए, वह शतक जमाने से चूक गए। मोइन ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स अपनी पारी के दौरान लगाए। इसके अलावा धोनी ने 26 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की तरफ से यूजवेंद्र चहल और ओबेड मैकोय को दो-दो विकेट मिले। जबकि रवि अश्विन और ट्रेंट बोल्ट एक-एक विकेट निकालने में कामयाब रहे। मैच में राजस्थान ने 10 ओवर के बाद अच्छी वापसी की, और सीएसके को 6 विकेट के नुकसान पर 150 रनों पर रोक दिया। अब देखना होगा क्या राजस्थान इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं
राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 2, डेविड कॉन्वे 16, एन जगदीषन 1 और अंबाती रायडू 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। क्रीज पर इस समय मोईन अली 80 और एमएस धोनी 14 रन बनाकर मौजूद है वही राजस्थान की तरफ से ओवेड मैकॉय, यूज़वेंद्र चहल, रवि आश्विन और ट्रेंट बोल ने एक-एक विकेट लिया है
Dial M for Mo! #RRvCSK #Yellove #WhistlePodu 💛🦁 pic.twitter.com/KJmP1kMFmc
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 20, 2022
राजस्थान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड 2 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। डेविड कॉन्वे 16 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। क्रीज पर इस समय मोइन अली 67 और जगदीशन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं
राजस्थान-
Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Obed McCoy
चेन्नई-
Ruturaj Gaikwad, Devon Conway, Moeen Ali, Ambati Rayudu, N Jagadeesan, MS Dhoni(w/c), Mitchell Santner, Prashant Solanki, Simarjeet Singh, Matheesha Pathirana, Mukesh Choudhary
चेन्नई ने अपने टीम में एक बदलाव किया है। शिवम दुबे की जगह अंबाती रायडू आज का मैच खेलेंगे। वहीं राजस्थान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है जिम्मी नीशम की जगह, आज का मैच शेमरन हेटमायर खेलेंगे।
जहां चेन्नई इस प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है, वहीं राजस्थान की निगाहें टॉप 2 में लीग मुकाबले खत्म करने की होगी। आज राजस्थान जब चेन्नई के सामने अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ का टिकट पक्का करना होगा। साथ ही बड़े अंतर से मैच जीतकर राजस्थान टॉप 2 में जगह जरूर बनाना चाहेगी। अगर राजस्थान आज का मैच जीती, तो उसके 18 अंक हो जाएंगे।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें