आईपीएल

RR vs DC Dream 11: राजस्थान के लिए नहीं खेलेगा ये दिग्गज, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Playing 11 Prediction: दिल्ली के लिए यह करो या मारो मुक़ाबला है। आगर दिल्ली यह मैच हार जारी है तो उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी। वहीं राजस्थान को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले 3 मैचों में कम से कम दो जीतने होंगे।

May 11, 2022 / 12:21 pm

Siddharth Rai

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2022, RR vs DC Team Playing 11 Today Match, Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Dream11 Team Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन का 58वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच नवी मुंबई के डी वाय पाटिल स्‍टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बेहद महात्वूर्ण हैं। यह मुक़ाबला उनके लिए करो या मारो मैच जैसा है। क्योंकी अगर दिल्ली यह मुक़ाबला हार जाती है तो उनके लिए प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने हैं। इससे पहले सीजन में जब दोनों भिड़े थे, तब राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराया था। इस मैच में “नो बॉल” विवाद देखने को मिला था।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है। रॉयल्‍स और दिल्‍ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं। राजस्‍थान ने 13 जबकि दिल्‍ली ने 12 में बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मैचों पर गौर करें तो यहां रॉयल्‍स ने दिल्‍ली पर 3-2 की बढ़त बना रखी है। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

राजस्‍थान रॉयल्‍स की ऐसी होगी टीम –
राजस्‍थान रॉयल्‍स की प्‍लेइंग 11 की बात करें तो उसे इस मुकाबले में फिनिशर शिमरोन हेटमायर नहीं खेलेंगे। यह राजस्थान के लिए एक बड़ा झटका है। हेटमायर अपने पहले बच्‍चे के जन्‍म के लिए घर रवाना हो गए हैं। हेटमायर की जगह टीम डैरिल मिचेल, रासी वान डर डुसैन या जिमी नीशम को मौका दे सकती है। हेटमायर की गैरमौजूदगी में फिनिश करने की ज़िम्मेदारी रियान पराग के कंधों पर होगी।

दिल्ली करेगी ये बदलाव –
दिल्‍ली कैपिटल्‍स की बात करें तो देखना दिलचस्‍प होगा कि पृथ्‍वी शॉ बुखार से ठीक होकर मैच खेलने लौटते हैं या नहीं। इसके अलावा ललित यादव की जगह भी खतरे में नजर आ रही है। रिपल पटेल को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है। पृथ्‍वी शॉ लौटते हैं तो केएस भरत को बेंच पर बैठना होगा।

ऐसी है डीवाई पाटिल की पिच –
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए अंतिम दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैदान पर अपना मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था और 91 रन से गंवाया था।

संभावित प्लेइंग 11-
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, जिमी नीशम, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, श्रीकर भारत, मिशेल मार्श, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्टजे।

Hindi News / IPL / RR vs DC Dream 11: राजस्थान के लिए नहीं खेलेगा ये दिग्गज, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.