पोंटिंग ने मीडिया को बताया कि राजस्थान के खिलाफ मैच देखते समय उन्होंने तीन से चार टीवी रिमोट तोड़ दिए थे। इसके अलावा पानी की कई बोतलों को भी दीवार पर फेंका था। पोंटिंग ने बताया कि एक कमरे में कैद होकर दिल्ली और राजस्थान का मैच देखना उनके लिए बहुत परेशान करने वाला था।
पांच दिन बाद कमरे से बाहर आने वाले पोंटिंग ने कहा कि इस दौरान उन्होंने तीन-चार रिमोट तोड़ दिए थे और पानी की कई बोतलें दीवार पर फेंकी थी। उस मैच में चीजें अच्छी नहीं रही थीं, लेकिन वापसी करना बेहतर है।
पोंटिंग ने बताया कि वह लगातार मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे। हेड कोच ने कहा कि उन्हें लगा था कि पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम ट्रैक पर लौटेगी, लेकिन राजस्थान के खिलाफ हमें हार मिली।
उन्होंने कहा कि टीम एक मैच में 36 से 37 ओवर तक अच्छा खेल दिखाती है, लेकिन तीन से चार ओवरों में पूरा मैच हार जाती है। इसी वजह से उनकी टीम निरंतरता के साथ प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वहीं, पोंटिंग ने दूसरे हॉफ में अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि जीत के लिए जरूरत से ज्यादा तनाव न लें।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में हार मिली थी। टीम को 6 बॉल में 36 रन चाहिए थे और जरीज पर रोवमेन पॉवेल बल्लेबाज कर रहे थे। पॉवेल ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन सिक्स लगाए। तीसरी गेंद कमर के पास थी। जिसे अंपायर ने फुल टॉस करार दिया। लेकिन दिल्ली की टीम ने अंपायर के फैसले को नहीं माना और नो-बॉल की मांग करने लगी।