राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक हर विभाग में अच्छा काम किया
राजस्थान इस सीजन में एक अलग ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरी है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग में भी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा है। अगर सभी दस टीमों पर नजर डाली जाए तो सबसे मजूबत गेंदबाजी राजस्थान की है। ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, अश्विन और चहल की जोड़ी ने लगातार विरोधी टीम को परेशान किया है। बल्लेबाजी में भी बटलर लगातार अच्छी शुरूआत दे रहे हैं। देवदत्त पडीक्कल और हेटमायर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कप्तान संजू सैमसन ने भी अभी तक अच्छी परफॉर्मेंस दी है।
गुजरात टाइटंस के टॉप बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि पिछले मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अब जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। शुभमन गिल ही अभी तक अच्छी पारी खेल पाए हैं। हार्दिक पांड्या ने भी रन बनाए लेकिन अब उन्हें तेजी से रन बनाने के लिए सोचना होगा। गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी भी अभी तक अच्छी रही है। राजस्थान रॉयल्स को इस चीज से बचकर रहना पड़ेगा। वैसे देखा जाए तो जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो अंकतालिका में टॉप पर पहुंच जाएगी।
संभावित एकादश:
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, ,रासी वान डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा
राजस्थान और गुजरात के बीच होने वाला मुकाबला कौन जीतेगा? प्रेडिक्शन - ये मुकाबला राजस्थान जीतेगी।