RR vs RCB Qualifier 2: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का क्वालीफायर 2 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया है।
नई दिल्ली
Updated: May 27, 2022 11:13:24 pm
RR vs RCB Qualifier 2
आईपीएल में आज हुए क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले उसने 2008 में न सिर्फ फाइनल में जगह बनाई थी बल्कि उस साल टाइटल भी जीता था। राजस्थान ने टॉस जीतकर आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया, आरसीबी ने रजत पाटीदार के 58 रनों की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने जॉस बटलर के नाबाद 106 रनों की मदद से, 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
14 long years later… 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022
Coming for you. 🏆 pic.twitter.com/kIfKNPmyGB
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिले 158 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान ने 13 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। राजस्थान को अभी जीत के लिए 42 गेंदों में 41 रनों की आवश्यकता है। यशस्वी जायसवाल 21 और संजू सैमसन 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जबकि जॉस बटलर 70 और देवदत्त पडीकल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। आरसीबी की तरफ से अभी तक जोश हेजलवुड और वानिंदू हसारंगा को एक-एक विकेट मिला है
आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर ने शानदार अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 23 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली। यह बटलर का सीजन में पांचवां अर्धशतक है। आरसीबी के खिलाफ राजस्थान मजबूत स्थिति में, 7 ओवर के बाद टीम 1 विकेट के नुकसान पर 77 रनों पर
Jos Bhai 5⃣0⃣ off 2⃣3⃣!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022
𝘿𝙞𝙡 𝙠𝙤 𝙢𝙚𝙧𝙚 𝙠𝙖𝙨𝙖𝙢 𝙨𝙚, 𝙨𝙪𝙠𝙤𝙤𝙣 𝙢𝙞𝙡𝙖. 🎶💗
158 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। यशस्वी जयसवाल 21 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, उन्होंने 13 गेंदों में एक चौका और दो सिक्स की मदद से 21 रनों की पारी खेली। जोश हेजलवुड ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। क्रीज पर इस समय जॉस बटलर 45 और संजू सैमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं
आरसीबी के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी को आठ विकेट के नुकसान पर 157 रनों पर रोक दिया है। आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 58 रन रजत पाटीदार ने बनाए। इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका, राजस्थान की तरफ से ओबेड मैकॉय और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि रवि अश्विन और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला। राजस्थान को फाइनल में जगह बनाने के लिए 158 रनों की जरूरत है
Backing our bowlers to #PlayBold and defend this. 💪🏻
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 27, 2022
You got this, boys! 🙌🏻#WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs #RRvRCB pic.twitter.com/Ifw2JbQlnX
आरसीबी के लिए प्लेऑफ में शानदार बल्लेबाजी कर रहे रजत पाटीदार ने राजस्थान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। इससे पहले भी वह एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन शतक लगा चुके हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने राजस्थान के खिलाफ 14 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 7, फाफ डु प्लेसिस 25 और ग्लेन मैक्सवेल 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अभी तक राजस्थान की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मकोय और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला है। रजत पाटीदार 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
Maxi out!
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 27, 2022
Boultyyy thumakda! 🕺 pic.twitter.com/Snyir6XanA
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पहले 6 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हो चुके हैं, प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया। क्रीज पर इस समय फाफ डू प्लेसिस 17 और रजत पाटीदार 16 रन बनाकर मौजूद हैं। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर रियान पराग ने रजत पाटीदार का कैच छोड़ दिया था। अब देखना होगा कि पाटीदार कितनी चोट राजस्थान को पहुंचाते हैं
Watchful start in the powerplay but we have the firepower in the middle to capitalise in the coming overs. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #PlayOffs #RRvRCB pic.twitter.com/fOzzmhLkDe
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 27, 2022
राजस्थान -
Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson(w/c), Devdutt Padikkal, Shimron Hetmyer, Riyan Parag, Ravichandran Ashwin, Trent Boult, Prasidh Krishna, Obed McCoy, Yuzvendra Chahal
बैंगलोर -
Virat Kohli, Faf du Plessis(c), Rajat Patidar, Glenn Maxwell, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik(w), Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga, Harshal Patel, Josh Hazlewood, Mohammed Siraj
राजस्थान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। साथ ही बैंगलोर ने भी अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आमने-सामने होंगी। राजस्थान जहां अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ हार कर आ रही है, वहीं बैंगलोर लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर, नए जोश के साथ आज खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच है। जो भी टीम इस मैच को हारी वह सीधे घर और जीतने वाली टीम 29 मई को गुजरात टाइटंस के साथ इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला खेलेगी। राजस्थान अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंचेगी। जबकि अगर आरसीबी फाइनल के लिए जगह बनाती है, तो वह आईपीएल फाइनल में 4 बार जगह बनाने वाली टीम होगी।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें