वानिंदु हसरंगा टी20 क्रिकेट में अबतक 5 बार संजू सैमसन को अपना शिकार बना चुके हैं। हसरंगा ने 6 पारियों में संजू सैमसन को 15 गेंद डाली हैं और सिर्फ आठ रन दिए हैं। हसरंगा के खिलाफ संजु रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेला जा रहे आज के मैच में भी हसरंगा ने सैमसन को 32 रनों पर आउट कर दिया।
सैमसन ने उनकी गेंद पर रिवर्स शॉर्ट खेलने की कोशिश की लेकिन मिस हो गया। अगली गेंद पर संजु ने फिर से रिवर्स शॉर्ट खेल और इस बार गेंद अंदर या गई और राजस्थान के कप्तान बोल्ड हो गए। इससे पहले 5 अप्रैल को राजस्थान और बैंगलौर के बीच खेले गए मैच में संजु को हसरंगा ने आउट किया था।
बात दें इस मैच में जल्द 4 विकेट खोने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने युवा बल्लेबाज रियान पराग के शानदार अर्धशतक की मदद से बैंगलौर को 145 रनों का लक्ष्य दिया है। पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल व्यक्त पर 31 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए जोश हेजलवुड, मुहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं हर्षल पटेलkओ एक विकेट मिल। बैंगलौर को जीत के लिए 120 गेंदों पर 145 रन बनने होंगे।