29 मार्च यानी मंगलवार को RR और SRH के बीच इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम सात बजे होगा जबकि पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 का पांचवां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
— कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे मुकाबले?
आईपीएल के प्रसारण अधिकार स्टार नेटवर्क के पास है। इसलिए इस मैच का प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा। — कहां देख सकते हैं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
आईपीएल के सभी मुकाबले की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।
IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
IPL 2022 Live Streaming ऑप्शंस क्या हैं?
आईपीएल 2022 के मैच टीवी पर Star Sports चैनल्स पर प्रसारित किए जा रहे है। वहीं, जिन ऑडियंस के लिए मैच टीवी पर नहीं देख सकते, उनके लिए ऑनलाइन ऑप्शन पेश किया गया है। ऑनलाइन ऑप्शन के लिए हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल मैच को Disney Plus Hotstar पर लाइवस्ट्रीम होंगे। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो तुरंत डिज्नी प्लस हॉटस्टार का पैक सब्सक्राइब करा लें।
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल। राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन (RR Possible Playing XI)
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रवि अश्विन, ओबेद मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।