चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट खोकर 202 रन बानए। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद पर 99 रनों की पारी खेली। वे अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक नहीं लगा पाये और मात्र एक रन से चूक गए। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 6 सिक्स और 6 चौके लगाए।
गायकवाड़ 99 पर आउट होने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं। उनके अलावा उनके साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया। कॉनवे ने 54 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। कॉनवे ने अपनी इस पारी में 4 सिक्स और 8 चौके लगाए।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े। यह आईपीएल के इतिहास में चेन्नई की सबसे बड़ी साझेदारी थी। वहीं गायकवाड़ के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान धोनी ने 7 गेंद पर 8 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हो गए।
सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने दो विकेट लिए। नटराजन ने 4 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिया। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। भुवी ने चार ओवर में मात्र 22 रन दिये। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
हैदराबाद ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बदलाव किए हैं। चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे की जगह पर सिमरजीत सिंह और डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।