राजस्थान के लिए संजु ने इस आईपीएल का दूसरा अर्धशतक लगाया। संजु ने 49 गेंदों पर 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 54 रनों की पारी खेली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद धीमी रही। रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 38 रन बानए। टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल मात्र 2 रन बनाकर उमेश यादव को अपना विकेट दे बैठे।
इसके बाद सलामी बल्लेबाज जोस बटल ने अपना विकेट खोया। जोस बटलर शुरू से ही अच्छे टच में नहीं दिखाई दे रहे थे। वे लगातार बाउंड्री मारने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन टिम साउदी के पहले ओवर की तीसरी गेंद ओर सिक्स लगाने के प्रयास में शिवम मावी को कैथ दे बैठे। बटलर ने 25 गेंद पर 22 रन बनाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे करुण नायर नायर भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 13 रन के स्कोर पर अनुकूल रॉय की गेंद पर रिंकू सिंह को कैच दे बैठे। युवा बल्लेबाज पराग ने टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाने को कोशिश की। लेकिन लंबा शॉट लगाने के प्रयास में वे टिम साउदी की गेंद पर अनुकूल रॉय को कैच दे बैठे।
इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद पर 27 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए राजस्थान को 150 रनों के पार पहुंचाया। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा टिम साउदी ने दो विकेट लिये। इससे पहले KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। केकेआर ने अंतिम एकादश में दो बदलाव करते हुए शिवम मावी और अनुकूल रॉय को अंतिम एकादश में मौका दिया है। राजस्थान ने एक बदलाव करते हुए करुण नायर को टीम में शामिल किया है।