पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में कप्तान केन विलियमसन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। विलियमसन ने 8 गेंद पर मात्र 5 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इनफॉर्म राहुल त्रिपाठी भी आज ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और शमी की गेंद पर LBW आउट हो गए। त्रिपाठी ने 10 गेंद पर 16 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक चौक भी लगाया।
लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 3 सिक्स की मदद से 65 रन बनाए। वहीं एडेन मार्कराम ने 40 गेंदों पर 2 चौके और 3 सिक्स की मदद से 56 रनों की पारी खेली।
गुजरात टाइटंस को 16वे ओवर में अल्जारी जोसेफ ने एक और सफलता दिलाई। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा को बोल्ड कर पावेलियन भेज। वहीं मार्कराम यश दयाल की गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे। आखिरी में शशांक सिंह और मार्को जानसेन ने फिनिश करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 180 के अकोर तक पहुंचाया। शशांक सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन के आखिरी ओवर में 2 सिक्स मारे। शशांक ने 6 गेंद पर 25 रन ठोके।
गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए। शमी ने अपने 4 ओवरों में 39 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा यश दयाल और अल्जारी जोसेफ ने एक- एक विकेट लिए।