बैंगलोर की बल्लेबाजी हुए फेल
बैंगलोर की शुरूआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। दूसरी ओवर में ही कप्तान डू प्लेसी पवेलियन की तरफ चल दिए। इसके बाद किंग कोहली मैदान पर उतरे। ऐसा लगा कि वो इस बार लंबी पारी खेलेंगे लेकिन पहली बॉल पर वो भी शून्य पर आउट हो गए। अनुज रावत, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक भी रन नहीं बना पाए। कोई भी बड़ी पारी खेल नहीं पाया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने इस बार जबरदस्त गेंदबाजी की। बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रभुदेशाई ने 15 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 3, मार्को जेनसन ने 3, सुचित ने 2, भुवनेश्वर कुमार ने 1 और उमरान मलिक ने 1 विकेट लिया।
हैदराबाद की लगातार 5वीं जीत
आसान 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने ताबड़तोड़ शुरूआत की। बैंगलोर के गेंदबाज अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन के सामने बेबस नजर आए। हैदराबाद ने शुरूआती छह ओवर में ही बिना विकेट खोए 56 रन बना दिए थे। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 47 रन की पारी खेली और वो हर्षल पटेल का शिकार हुए। केन विलियमसन ने 17 गेंदों में 16 रन बनाए। हैदराबाद ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 72 बनाकर ये मैच जीत लिया। हैदराबाद की ये लगातार 5वीं जीत है। इससे पहले मुंबई इंडियंस के नाम ये रिकॉर्ड है, मुंबई ने लगातार सात जीत हासिल की थी।