इस आईपीएल शानदार प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। वहीं महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बदलाव किए हैं। चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे की जगह पर सिमरजीत सिंह और डेवोन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
बता दें चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 8 मैच में सिर्फ 2 जीते हैं। 4 अंकों के साथ चेन्नई अंक तालिका में 9वे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने आईपीएल 2022 के पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उसके बाद लगातार 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ हैदराबाद चौथे स्थान पर है।
शनिवार को रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद एक बार फिर धोनी को कप्तान बनाया गया है। अब देखना होगा कि धोनी के कप्तान बनाने के बाद चेन्नई के प्रदर्शन में कोई बदलाव आता है या नहीं। कप्तानी के दबाव से जडेजा का खेल भी प्रभावित हुआ है और वह आठ मैचों में 112 रन ही बना सके जबकि उनकी झोली में पांच ही विकेट गिरे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन - चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना। सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यॉनसन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।