हैदराबाद की पहली जीत, चेन्नई की लगातार चौथी हार
केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल के 15वें सीजन में यह पहली जीत है। वहीं चार बार की चैपिंयन चेन्नई खराब फॉर्म से जूझ रही है। चेन्नई की यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले हैदराबाद ने अपने दोनों मुकाबले गंवा दिए थे. पंजाब की ओर से मुकेश चौधरी और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।
चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 155 रन का लक्ष्य
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई ने मोईन अली के 48 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन बनाए। रॉबिन उथप्पा को वॉशिंगटन सुंदर ने 15 के निजी स्कोर पर एडेन मार्करम के हाथों कैच कराया। युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को 13 रन के निजी स्कोर पर टी नटराजन ने बोल्ड कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद अंबाती रायुडू ने 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। राहुल त्रिपाठी ने को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 35 गेंदों पर 3 चौके और दो छक्के लगाए। हैदराबाद की ओर से वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो दो विकेट चटकाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार, मार्को जेन्सेन और एडेन मार्क्राम ने एक एक विकेट अपने नाम किए।
चेन्नई और हैदराबाद के हेड टू हेड
आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद की टीमें अब तक 16 मैचों में आमने-सामने हुई है। इन 16 मैचों में से चेन्नई को 12 मुकाबले में जीत मिली है। वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है। आंकड़ों के अनुसार, हैदराबाद पर चेन्नई का पलड़ा बहुत भारी नजर आ रहा है। अब तक चेन्नई फ्लॉप रही है और हैदराबाद के पास जीत का अच्छा मौका है। इस सीजन की बात करें तो दोंनों ही टीमों का खराब प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़े- IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीश दीक्षाणा, मुकेश चौधरी।
यह भी पढ़े- IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियम्सन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भवुनेश्वर कुमार, मार्को जानसन, उमरान मलिक, टी नटराजन।