1) डेविड वार्नर (David Warner) डेविड वॉर्नर इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं लेकिन इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। हैदराबाद में उन्हें हटाकर केन विलियमसन को अपनी टीम का कप्तान बनाया। लेकिन अब 2022 के सीजन में वार्नर पर अलग ही रंग चढ़ा हुआ हैं। उन्हें कई मर्तबा दिल्ली कैपिटल्स को अपनी बैटिंग से मैच जिताए है। अभी तक वार्नर ने छह मैचों में 52 की शानदार औसत से 261 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
2) हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हार्दिक पांड्या को रिलीज कर मुंबई इंडियंस ने बहुत बड़ी गलती की थी। इस बात की गवाही मुंबई के आंकड़े दे रहे हैं। अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच में जीत मुंबई को नसीब नहीं हुई है। वही हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान है और अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 7 मैचों में 305 रन बनाए हैं इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 87 रन रहा। मुंबई ने इन्हें फ्लावर समझा था लेकिन हार्दिक तो फायर निकले।
IMAGE CREDIT: IPL 3) कुलदीप यादव (kuldeep Yadav) कुलदीप यादव भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं और आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। और लगभग 2 साल तक बेंच पर ही बैठे रहे, लेकिन 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा और दिल्ली के लिए कुलदीप शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप ने अभी तक आठ मैचों में 8.08 की इकोनॉमी के साथ 17 विकेट निकाले हैं।
IMAGE CREDIT: IPL 4) युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) गौरतलब है कि चहल पहले आरसीबी के लिए खेलते थे। लेकिन 2022 में ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 6.50 करोड रुपए में खरीदा था। राजस्थान के लिए अब तक चहल 8 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं और पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर रखा है। उनका सर्वश्रेष्ठ इस सीजन 40 रन देकर पांच विकेट रहा। जब उन्होंने अकेले अपने ही दम पर एक मैच राजस्थान को जीता दिया था।
IMAGE CREDIT: IPL 5) दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) आपको बता दे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल आरसीबी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हुआ करते थे। लेकिन इस सीजन आरसीबी ने उन्हें अपने टीम के साथ जोड़ा और दिनेश शानदार प्रदर्शन आरसीबी के लिए कर रहे हैं। कई मैचों में अकेले अपने दम पर मैच फिनिश कर रहे हैं और टीम को मैच जिता रहे हैं। अबतक उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और 6 बार नॉट आउट रहते हुए कुल 216 रन बनाए हैं। कोलकाता में इन्हें भी फ्लावर समझा था लेकिन यह फायर निकले।