उमरान मालिक की गति के सामने बड़े शॉट लगाना हर बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती है। मालिक को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं उनके साथी खिलाड़ी उन्हें गजनी बुलाते हैं। इसकी वजह थी वह कटे हुए बाल रखते थे और कद-काठी काफी लंबी चौड़ी है।
उमरान के पिता फल की दुकान लगाते हैं। वो चाहते थे कि बेटा पढ़ लिखकर परिवार का नाम करे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्हें पेशेवर क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया। 2017-18 में उमरान ने एकेडमी में दाखिला तो लिया, लेकिन वो लगातार प्रैक्टिस के लिए नहीं आते थे।
उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर अपना करियर शुरू किया था। जब कभी-कभार उमरान रात को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने जाते थे, तो अब्दुल मलिक अपने बेटे का पीछा करते थे। क्योंकि उन्हें डर था कि उमरान कहीं गलत रास्ते पर नहीं चला जाए।
उमरान के पिता अब्दुल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा था 'जानते हैं कि यह उम्र कैसी होती है। बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो ड्रग्स आदि का सेवन कर अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं। मैं चिंतित था। लेकिन उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि उसके पास केवल क्रिकेट का नशा है। इसलिए परिवार को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। कभी-कभी मैं छिपकर देखता था कि वह वास्तव में खेल रहा है या नहीं। '
जून 2020 में पहले लॉकडाउन के बाद अब्दुल समद उमरान मलिक की गेंदबाजी के वीडियो रिकॉर्ड करते थे और उन्हें वीवीएस लक्ष्मण और टॉम मूडी को भेजते थे। सनराइजर्स को उमरान की गेंदबाजी पसंद आई और इसके बाद जो हुआ वह इतिहास बन गया।
साल 2020 में उमरान नेट गेंदबाज के रूप में यूएई गए और 2021 में भी उनका यही हाल था। टी नटराजन के चोटिल होने के बाद उन्हें खेलने का मौका मिला और लगातार 150 की गति से गेंदबाजी करने वाले उमरान को 2021 टी20 विश्व कप में नेट गेंदबाज के रूप में ले जाया गया।