विराट कोहली ने मंगलवार शाम को अपने ट्विटर अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए। जिसमें कोहली अनुष्का के साथ कसरत कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वह अपनी सबसे फेवरेट जिम पार्टनर के साथ वापस आ गए हैं। वीडियो में विराट कोहली वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा भी एक्सरसाइज़ कर रही हैं।
— Virat Kohli (@imVkohli) May 3, 2022विराट इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में व्यस्त हैं और बायो बबल के अंदर हैं। अनुष्का भी उन्हीं के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैंप में हैं। खराब फॉर्म में चल रहे कोहली ने पिछले मैच में अर्धशतक जामाया था, भले ही उनकी टीम हार गई हो लेकिन फैन्स को उनके रन बनाने की खुशी थी।
आपको बता दें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे स्टाइलिस्ट क्रिकेटर्स में होती है। वह दुनिया के सबसे ज्यादा फिट, कमाई करने वाले स्पोर्ट्सपर्सन में भी शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अपना अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने होंगी।