गुरुवार को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अगर विराट अर्धशतक लगा देते हैं तो वे आईपीएल इतिहास के एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए विराट ने अबतक 6943 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वे आज 57 रनों की पारी खेलते हैं तो 7000 रन पूरे कर लेंगे। फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के लिए खेलते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं।
विराट कोहली ने आईपीएल में RCB के लिए खेलते हुए अबतक 220 मैचों की 212 पारियों में अब तक 36.22 के औसत से 6519 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 43 अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने आईपीएल में 568 चौके और 215 सिक्स जड़े हैं। वहीं चैम्पियंस लीग में उन्होंने RCB के लिए 15 मैचों की 14 पारियों में 38। 54 के औसत से 424 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं।
इससे पहले विराट ने आईपीएल करियर के 6500 रन पूरे किए थे। वे ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली ने आईपीएल में सबसे पहले 6000 रन बनाने का कमाल किया था। उनके बाद शिखर धवन ने 6000 रन इस लीग में पूरे किए हैं।