चहल ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें चहल का 2019 विश्व कप में एक फोटो काफी वायरल हुआ था, जब वो अपने सनग्लासेस पहने हुए बाउंड्री लाइन पर लेटे हुए थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही उन्होंने किया और पुरानी यादें ताजा कर दी। मैच के बाद चहल ने इस पोज को लेकर कहा कि ये पुराना मीम है। साल 2019 में आप इसे देख चुके हैं। हालांकि मैं उस मुकाबले में खेल नहीं रहा था लेकिन बाउंड्री पर मेरा ये पोज काफी वायरल हुआ था।
एक समय लगा था कि कोलकाता आराम से ये मुकाबला जीत जाएगा लेकिन 17वें ओवर में सब पलट गया। चहल ने इस ओवर में हैट्रिक लेते हुए कुल चार विकेट अपने नाम किए। इस हैट्रिक पर मैच के बाद चहल ने कहा कि मैंने हैट्रिक बॉल गुगली डालने की सोच रहा था लेकिन फिर मैंने मन बदल लिया। अगर ये बॉल डॉट भी जाती तो मैं खुश रहता। मैंने अपनी गुगली पर वेंकटेश अय्यर को आउट किया था। इसका मतलब है कि मेरी गुगली भी सही जा रही है।
Moment of the Match #RRvKKR
— Sunil Singh (@SunilSingh_0007) April 19, 2022
Iconic pose of #YuzvendraChahal after hat-trick.
#chahal #IPL2022
.@yuzi_chahal pic.twitter.com/YC3am2dGEJ