इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के एक और दिग्गज ने दावा किया है कि अगर उन्हें आईपीएल में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो वह ये सिर्फ 10 मैच में रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक वीडियो इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में कहा कि वह एक सीजन में विराट कोहली के 973 रनों के रिकॉर्ड से आगे निकल जाते, अगर उन्होंने बटलर के साथ पारी की शुरुआत की होती।
चहल ने हंसते हुए ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो पोलाइट क्वेरिज में कहा, "अगर मुझे ओपनिंग करने का मौका मिलता तो मैं सिर्फ जोस बटलर ही नहीं, बल्कि हर किसी का रिकॉर्ड तोड़ देता। मुझे लगता है कि विराट कोहली भैया का रिकॉर्ड (973 रन) भी मेरे लिए ही बचा है। मैं वह रिकॉर्ड तोड़ने वाला हूं। मैं उस रिकॉर्ड को 10 मैचों में ही तोड़ू दूंगा क्योंकि मुझे हर मैच में शतक बनाना होगा, नहीं?"
इस सीजन मेंराजस्थान रॉयल्स की टीम में आने के बाद से चहल और बटलर के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली है। दोनों ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चहल ने अब तक 13 मैचों में 24 विकेट के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और पर्पल कैप उनके पास है। वहीं बटलर ने अबतक 13 मैचों में 52.25 की औसत और 148.23 की स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। बटलर ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर हैं।