scriptIPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट | ipl Sunrisers Hyderabad full squad and players list | Patrika News

IPL 2022 : सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड और प्लेयर्स लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2022 11:51:13 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

IPL 2022 Sunrisers Hyderabad Full Squad : आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 29 मार्च को शाम 7.30 बजे एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक सिर्फ एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है।

Sunrisers Hyderabad full squad

Sunrisers Hyderabad full squad

IPL 2022 Sunrisers Hyderabad Full Squad And Players List : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब तक सिर्फ एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाई है। इस बार टीम कमान केन विलियमसन के हाथों में है। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी। यह मैच 29 मार्च को शाम साढ़े सात बजे एमसीए स्टेडियम पुणे में होगा। यह मुकाबला इस सीजन का पांचवां मैच है। सनराइजर्स की टीम में निकोलस पूरन, केन विलियमसन, टी. नटराजन और एडेन मार्करम जैसे टी-20 के स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ग्रुप-बी में खेलेगी।

अब तक सिर्फ एक ही बार जीता खिताब
सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक सिर्फ एक ही बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 के आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि पिछले सीजन में सनराइजर्स सबसे आखिरी स्थान पर रही थी। 2019 और 2020 में ये टीम चौथे और तीसरे स्थान पर रही।

 

सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वाड
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, एडेन मार्करम, शशांक सिंह, रविकुमार समर्थ राहुल त्रिपाठी, प्रियम गर्ग, ग्लेन फिलिप्स विष्णु विनोद, निकलस पूरन, मार्को जेंसन, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ दुबे, रोमारियो शेपर्ड, फजलाख फारूखी, जगदीश सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार।

यह भी पढ़ें – IPL 2022 : डेट, टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक जानें IPL 15 का पूरा शेड्यूल


 

ipl2022-05.jpg
जानिए कब, कहां, किसके साथ होगी भिड़ंत..
29 मार्च : 7.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, एमसीए स्टेडियम पुणे
4 अप्रैल : 7.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स, डीवाई पाटिल स्टेडियम
9 अप्रैल : 3.30 बजे, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, डीवाई पाटिल स्टेडियम
11 अप्रैल: 7.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस, डीवाई पाटिल स्टेडियम
15 अप्रैल : 7.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ब्रेबोर्न स्टेडियम सीसीआई
17 अप्रैल: 3.30 बजे, पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद डीवाई पाटिल स्टेडियम
23 अप्रैल : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बनाम बैंगलोर सनराइजर्स हैदराबाद ब्रेबॉर्न स्टेडियम
27 अप्रैल : 7.30 बजे, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद वानखेडे स्टेडियम
1 मई : 7.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स एमसीए स्टेडियम, पुणे
5 मई : 7.30 बजे, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ब्रेबॉर्न स्टेडियम
8 मई : 3.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वानखेडे स्टेडियम
13 मई : 7.30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबॉर्न
17 मई : 7.30 बजे, मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेडे स्टेडियम
22 मई : 7.30 बजे, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, वानखेडे स्टेडियम

ग्रुप-B में खेलेगी सनराइज हैदराबाद
इस सीजन के लिए सभी 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-A में पांच और और ग्रुप-B में पांच टीमें होंगी। एक टीम को ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलने होंगे। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइज हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो