scriptIPL 2021: प्रैक्टिस मैच में आंद्रे रसेल ने मारा ऐसा तूफानी शॉट, बाल-बाल बचे दिनेश कार्तिक, देखें वीडियो | IPL2021: Dinesh karthik saves himself from Andre Russell shot | Patrika News

IPL 2021: प्रैक्टिस मैच में आंद्रे रसेल ने मारा ऐसा तूफानी शॉट, बाल-बाल बचे दिनेश कार्तिक, देखें वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Apr 04, 2021 02:49:09 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

केकेआर ने शनिवार को एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस प्रैक्टिस मैच में आंद्रे रसेल ने एक शानदार शॉट खेला।

andre_russell_and_dinesh_karthik.png
IPL 2021 के शुरू होने मे कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी टीमें ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस कर रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी IPL 2021 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रैक्टिस में जुटी है। बता दें कि दो बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी केकेआर पिछले सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। ऐसे में टीम इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। केकेआर ने शनिवार को एक प्रैक्टिस मैच खेला। इस प्रैक्टिस मैच में आंद्रे रसेल ने एक शानदार शॉट खेला। इस शॉट पर दिनेश कार्तिक चोटिल होने से बाल—बाल बच गए। अगर बॉल उनको लग जाती तो वे चोटिल हो सकते थे।
केकेआर ने शेयर किया वीडियो
केकेआर ने इस प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि प्रैक्टिस मैच के दौरान आंद्रे रसल और दिनेश कार्तिक बैटिंग कर रहे थे। आंद्रे रसेल स्ट्राइक पर थे और दिनेश कार्तिक नॉट स्ट्राइक पर। तभी आंद्रे रसेल ने एक जोरदार शॉट मारा तो बॉल बिल्कुल उनके पास से होकर गुजरी। कार्तिक ने थोड़ा पीछे हटकर खुद को बचा लिया। अगर बॉल दिनेश कार्तिक को लग जाती तो वे चोटिल हो सकते थे। इस प्रैक्टिस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल और हरभजन भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें— IPL 2021: KKR के लिए राहत की खबर, कोरोना को हराकर टीम से जुड़े नितिश राणा, बैटिंग करते आए नजर

https://twitter.com/Russell12A?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछला सीजन नहीं रहा अच्छा
बता दें कि केकेआर के लिए आईपीएल का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं आंद्रे रसेल भी पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए। रसेल ने पिछले सीजन में 10 मैचों के दौरान मात्र 117 रन बनाए थे। बता दें कि पिछले सीजन में कार्तिक ने बीच में ही टीम के कप्तान पद से इस्तिफा दे दिया था। इसके बाद इयोन मोर्गन को केकेआर का नया कप्तान बनाया गया।
यह भी पढ़ें—IPL 2021: कुलदीप-चहल के लिए टीम इंडिया में वापसी का रास्ता खोलेगा आईपीएल

रिंकू सिंह हुए टूनामेंट से बाहर
बता दें कि केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह टूनामेंट से बाहर हो गए हैं। दरअसल, रिंकू सिंह को घुटने में चोट लग गई। इसकी वजह से वे आईपीएल 2021 में नहीं खेल पाएंगे। अब रिंकू सिंह की जगह गुरकीरत सिंह को टीम में जगह दी है। बता दें कि पिछले सीजन में केकेआर प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी।
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures

आइए जानें— IPL 2021- Kolkata Knight Riders squad and Players list

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो