बटलर ने बनाया शतक
IPL 2022 में कोलकाता की ये लगातार तीसरी हार है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बटलर ने 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 210 रन ही बनाई पाई। अय्यर ने 85 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से चहल ने हैट्रिक लेते हुए कुल पांच विकेट अपने नाम किए।
IPL 2022 में कोलकाता की ये लगातार तीसरी हार है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बटलर ने 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 210 रन ही बनाई पाई। अय्यर ने 85 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से चहल ने हैट्रिक लेते हुए कुल पांच विकेट अपने नाम किए।
अय्यर को आया खतरनाक गुस्सा
कोलकाता की टीम ने इस बार बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया था। शायद इस वजह से भी हार का सामना करना पड़ा। अय्यर भी शायद इस वजह से ही गुस्से में आ गए थे। ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले अय्यर ने मैकुलम को इस बात काफी कुछ सुनाया। अय्यर को इतने गुस्से में पहले शायद आपने कभी नहीं देखा होगा। अय्यर ने अच्छी पारी खेली और ये गुस्सा भी जायज था। अगर बैटिंग ऑर्डर में बदलाव नहीं किया होता तो शायद कोलकाता ये मुकाबला जीत जाती।
Shreyas Iyer gets angry Brendon McCullum pic.twitter.com/82GzLTdKzx
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 18, 2022