script

IPL 2019: जानें- ऑरेंज कैप और पर्पल कैप होल्डर्स की ताजा स्थिति, देखें- तालिका

locationनई दिल्लीPublished: Apr 20, 2019 08:01:21 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

ओरेंज कैप लिस्ट में विराट कोहली ने मारी एंट्री।
आरसीबी ने दर्ज की सीज़न की दूसरी जीत।
हैदराबाद के डेविड वार्नर सूची में पहले नंबर पर।

Virat Kohli

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में Royal Challengers Bangalore (आरसीबी) ने kolkata knight riders (केकेआर) को दस रन से हरा दिया। इस सीज़न में आरसीबी की यह दूसरी जीत रही। इससे पहले टीम ने आठ मैचों में केवल एक जीत दर्ज की थी।

KKR ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन का स्कोर खड़ा किया। मेहमान टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 58 गेंदों में 100 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और आसमानी 4 छक्के भी जड़े। इसके अलावा मोईन अली ने 28 गेंदों में 66 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जमाए।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 203 रन ही बना सकी। हालांकि केकेआर को ऊपरी क्रम और मध्यक्रम के फ्लॉप होने का खामियाजा भुगता पड़ा। केकेआर की ओर से केवल नीतीश राणा और आंद्रे रसेल ने ही संघर्ष किया। नीतीश ने 46 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। वहीं रसेल ने 25 गेंदों में ही 65 रन उड़ा डाले। अपनी तूफानी पारी में उन्होंने चौके तो मात्र 2 ही लगाए लेकिन छक्के 9 उड़ा दिए।

इस मैच के बाद ओरेंज कैप और पर्पल कैप लिस्ट में खासा बदलाव हुआ है। तो आइए जानते हैं ओरेंज कैप और पर्पल कैप लिस्ट की ताजा स्थिति।

ओरेंज कैप लिस्टः

खिलाड़ीमैचपारीरनउच्च स्कोरऔसत10050
डेविड वार्नर88450100*75.0015
केएल राहुल99387100*64.5014
विराट कोहली9937810042.0012
आंद्रे रसेल983776575.403
जॉनी बेयरस्टो8836511452.1411
पर्पल कैप लिस्टः
खिलाड़ीमैचपारीओवरविकेटचार विकेटपांच विकेट
कगिसो रबाडा9935192
इमरान ताहिर9934151
युजवेंद्र चहल9935131
मोहम्मद शमी993612
दीपक चाहर993411
खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो