क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज-
रवि अश्विन के अर्धशतक लगाने के साथ ही वह भारत की तरफ से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-ट्वेंटी, आईपीएल) में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही बता दें कि यह उनका आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार सीजन रहा है। इससे पहले साल 2018 में अश्विन ने आईपीएल के एक सीजन में 100 से अधिक रन निकले थे। वहीं साल 2022 में आश्विन के बल्ले से सबसे ज्यादा (133) रन निकले हैं। वह दिल्ली के सामने आज के मैच में आश्विन ने आईपीएल इतिहास का पहला अर्धशतक लगाया।
यह भी पढ़ें - इंग्लैंड के टेस्ट कोच बन सकते हैं ब्रेंडन मैकुलम
राजस्थान ने दिल्ली को दिया जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य-
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए हैं। मैच में रवि आश्विन 50 और देवदत्त पदिकल ने 48 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं दिल्ली की तरफ से चेतन साकरिया, एनरिक नॉर्खिया और मिशेल मार्श को दो-दो विकेट मिले। देखना होगा क्या दिल्ली इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाती है या नहीं।