नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2022 03:23:20 pm
Siddharth Rai
अश्विन के मुताबिक मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन, ऑस्ट्रेलियाई कैमरून ग्रीन और कप्तान बेन स्टोक्स पर जमकर धन वर्षा हो सकती है। अश्विन ने ये भी कहा कि इस बार के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा सकती है।
ipl 2023 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे सीजन का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित किया जाएगा। लगभग तीन साल के बाद फ़ैन्स को ये टूर्नामेंट होम एंड अवे वाले फॉर्मेट में देखने को मिलेगा। मिनी ऑक्शन से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों की महंगी बोली लग सकती है। इसी बीच भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाड़ी रविचन्द्र अश्विन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।