scriptजिसे 7 करोड़ देकर किया रिटेन उसी ने डुबाई RCB की लुटिया, बनाया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड | RCB Mohammad Siraj and Hasaranga Conceded most six in an IPL Season | Patrika News

जिसे 7 करोड़ देकर किया रिटेन उसी ने डुबाई RCB की लुटिया, बनाया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: May 28, 2022 12:07:23 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

IPL 2022: RCB के गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। पूरे सीजन में 10.07 की इकॉनमी से रन लुटाते और 15 मैचों में 514 रन देकर मात्र 9 विकेट लिए।

rcb_si.png

RCB के गेंदबाजों ने इस मैच में जमकर रन लुटाये।

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे क्वालीफायर मुक़ाबले में राजस्थान ने बैंगलोर को 7 विकेट से हारा दिया और 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया। RCB की इस हार की मुख्य वजह उनकी कमजोर गेंदबाजी थी।

RCB के गेंदबाजों ने इस मैच में जमकर रन लुटाये। टीम के सलामी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में 16 रन देकर राजस्थान को मजबूत स्थिति में डाल दिया था। सिराज के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा। पूरे सीजन में 10.07 की इकॉनमी से रन लुटाते और 15 मैचों में 514 रन देकर मात्र 9 विकेट लिए।

IPL सीजन में सर्वाधिक छक्के पिटवाने वाले गेंदबाज
31 मोहम्मद सिराज (2022)
30 वानिन्दु हसरंगा (2022)
29 ड्वेन ब्रावो (2018)
28 युजवेंद्र चहल (2015)
28 वानिंदु हसरंगा (2022)
27 युजवेंद्र चहल (2022)

इसी के साथ सिराज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सिराज आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने इस सीजन 31 सिक्स खाये हैं। इस मामले में दूसरा नंबर RCB के ही एक और गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा का आता है। हसरंगा ने 30 सिक्स खाये हैं। लेकिन उन्होंने इस आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा विकेट भी लिए हैं। 16 मैचों में हसरंगा ने 16.53 के औसत से 26 विकेट लिए हैं।इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 7.54 की रही।

हसरंगा और सिराज आईपीएल इतिहास में एक सीजन में 30 सिक्स खाने वाले इकलौते दो गेंदबाज हैं। बता दें इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए थे।
पाटीदार ने 42 गेंदों पर 3 सिक्स और 4 चौके की मदद से 58 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने सलामी बल्लेबाज जोश बटलर के नाबाद ताबड़तोड़ शतक की बदौलत यह लक्ष्य 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। बटलर ने इस मैच में 60 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 सिक्स लगाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो