scriptIPL 2019: टीम इंडिया के बेस्ट कप्तानों के बीच आज आईपीएल में होगी भिड़ंत | Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings match in IPL 12 | Patrika News

IPL 2019: टीम इंडिया के बेस्ट कप्तानों के बीच आज आईपीएल में होगी भिड़ंत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 21, 2019 07:41:55 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

अंक तालिका में सीएसके टॉप पर और आरसीबी सबसे नीचे।
आंकड़े चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में।
उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी को हरा चुकी है सीएसके।

RCB vs CSK

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के 12वें सीज़न में रविवार को दो दिग्गज कप्तानों के बीच भिड़ंत होगी। एक तरफ होंगे टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली तो दूसरी ओर होंगे आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी।

विराट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम की कमान संभाल रहे हैं तो वहीं धोनी चेन्नई सुपर किंग्स टीम में अपनी करिश्माई कप्तानी से लगातार ऊर्जा फूंक रहे हैं। मुकाबला बेंगलोर के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा।

पहले ही मैच में चेन्नई ने बिगाड़ दी थी बेंगलोर की लयः

चेन्नई ने इस सीज़न के उद्घाटन मुकाबले में बेंगलोर को बुरी तरह से हराया था। चेन्नई ने बेंगलोर को मात्र 70 रन पर ही ढेर कर दिया था और सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। धोनी की टीम ने तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

शतक ठोक लय में लौटे विराटः

विराट कोहली ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए इस सीजन का अपना पहला शतक जमाया था। यह ओवरऑल आईपीएल इतिहास में विराट का पांचवां शतक था। विराट अपने इसी फार्म को चेन्नई के खिलाफ भी बरकरार रखना चाहेंगे।

अंक तालिका में एक सबसे ऊपर एक सबसे नीचेः

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नौ मैचों में सात जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं बेंगलोर की टीम नौ मैचों में से सिर्फ दो ही जीत दर्ज कर सकी है और तालिका में सबसे नीचे अंतिम और आठवें पायदान पर है।

होम ग्राउंड का फायदा उठाना चाहेगी बेंगलोरः

बेंगलोर की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलने का हरसंभव प्रयास करेगी। ऐसा भी नहीं है कि टीम सबसे नीचे है किसी टीम को नहीं हरा सकती। टीम अगर लय में हो तो किसी भी टीम को रौंद सकती है। दूसरी तरफ चेन्नई को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा है और टीम अब फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

धोनी की वापसी से मजबूत होगी चेन्नईः

चेन्नई सुपर किंग्स के पिछले मैच में हार की एक वजह यह भी थी कि टीम में नियमित कप्तान धोनी चोट के कारण नहीं खेले थे। अब धोनी चोट से उबर चुके हैं और रविवार के मुकाबले में उनके खेलने की पूरी-पूरी संभावना है।

Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Records in IPL

कुल मैचः 24

बेंगलोर जीता- 7

चेन्नई जीती- 16

बेंगलोर में कुल मैचः 8

बेंगलोर जीता- 3

चेन्नई जीती- 4

(नोट- एक मैच का परिणाम नहीं आया।)

चेन्नई में कुल मैचः 8

बेंगलोर जीता- 1

चेन्नई जीती- 7

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर:

विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन, मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रयास रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी और हिम्मत सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ और मोहित शर्मा।

खेल समाचार Sports News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो