संजय मांजरेकर ने दी खास प्रतिक्रिया
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की। चार नंबर पर खेलते हुए उन्होंने समझदारी दिखाई। हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी की तरह टीम की कप्तानी की। आर साई किशोर ने फाइनल में 16वां और 18वां ओवर डाला। इससे पता चलता है कि उन्होंने धोनी के लेवल की कप्तानी की। पांड्या ने मैच की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए थे। मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या कप्तानी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। बहुत ही रिलेक्स नजर वो मुझे आए।
ये भी पढ़ें- 'भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं- IPL 2022 जीतने के बाद Hardik Pandya का बयान
गुजरात टाइटंस का इस बार जबरदस्त प्रदर्शन
पांड्या ने इस सीजन बहुत अच्छी कप्तानी की। एक कप्तान के तौर पर कड़े निर्णय उन्होंने लिए और वो सही साबित हुए। अपनी टीम के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका भी बहुत अच्छे से हार्दिक पांड्या ने निभाई। पांड्या ने इस सीजन 15 मैच खेले और 487 रन बनाए। आठ सफलताएं भी हार्दिक पांड्या ने हासिल किए। फाइनल मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। खैर पांड्या की करियर की ये बहुत ही खास उपलब्धि है। टीम को एक अलग मुकाम पर इस बार वो ले गए। गुजरात की टीम को इस बार ज्यादा सराहना नहीं मिली थी लेकिन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- भारतीय WWE रेसलर को जब पुलिसकर्मी ने बीच रोड डंडे से 'पीटा', दिग्गज ने उठाकर चारों खाने किया चित्त