राजस्थान रॉयल्स ने इस साल IPL में अच्छा खेल दिखाया
राजस्थान रॉयल्स ने लीग मैचों में 14 में से 9 मैच जीते। टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। सबसे खास बात ये रही कि टीम साल 2008 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची। राजस्थान इस बार ट्राफी जीतने की पूरी उम्मीद कर रही थी लेकिन वो नाकाम रहे। हालांकि टीम ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। संजू सैमसन ने भी इस बार अच्छी कप्तानी की और अहम मौकों पर अच्छे निर्णय लिए। संजू ने जिस तरह शांत होकर टीम की कप्तानी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। कई दिग्गजों ने उनकी कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें- IPL 2022 जीतने के बाद मालदीव की सैर पर निकला धुरंधर बल्लेबाज, फिशिंग करते हुए शानदार तस्वीर शेयर की
संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का कप्तान संजू को नियुक्त किया गया था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फिल्म डायरेक्टर बेसिल जोसेफ से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा, मैं द्रविड़ या धोनी या फिर किसी और से अलग हूं। मैं जितना हो सके साधारण रहने की कोशिश करता हूं। मैं टीम का मूड देखता हूं। टीम हमेशा खेलने के लिए उत्साहित रहती है और उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं रहती है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं धोनी और द्रविड़ को पसंद करता हूं लेकिन इनकी स्टाइल कॉपी नहीं करता हूं।
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant की कप्तानी देखकर अपना सिर खुजलाता रह गया, बहुत गलतियां की, दिग्गज का बयान
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स का कप्तान संजू को नियुक्त किया गया था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फिल्म डायरेक्टर बेसिल जोसेफ से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया और कहा, मैं द्रविड़ या धोनी या फिर किसी और से अलग हूं। मैं जितना हो सके साधारण रहने की कोशिश करता हूं। मैं टीम का मूड देखता हूं। टीम हमेशा खेलने के लिए उत्साहित रहती है और उन्हें कुछ भी बताने की जरूरत नहीं रहती है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। मैं धोनी और द्रविड़ को पसंद करता हूं लेकिन इनकी स्टाइल कॉपी नहीं करता हूं।
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant की कप्तानी देखकर अपना सिर खुजलाता रह गया, बहुत गलतियां की, दिग्गज का बयान