यह धवन की इस आईपीएल सीजन में तीसरी फिफ्टी है। इसी के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर के 49 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। धवन से ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 57 अर्धशतक लगाए हैं।
इसके आलवा धवन के पिछले कुछ सालों के आईपीएल प्रादर्शन पर नज़र डाली जाये तो उन्होंने हर साल 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। 2018 में धवन ने 497 रन बनाए थे, वहीं 2019 में 521, 2020 में 618, 2021 में 587 और 2022 में वे आबताक 10 पारियों में 369 रन बना चुके हैं।
बता दें शिखर धवन पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने 8। 25 करोड़ रुपये में अपने साथ किया। पंजाब का ये फैसला सही साबित हुआ और धवन उनके टॉप स्कोरर बनकर सामने आए।
धवन के लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में आने वाले टी20 वर्ल्डकप में चयनकर्ता धवन को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह द्दे सकते हैं।
मंगलवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 8 विकेट से हारा दिया। यह गुजरात की इस आईपीएल में दूसरी हार है। गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143 का स्कोर बनाया था. जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 16 ओवरों में हासिल किया और हार के सिलसिले को तोड़ दिया.