scriptIPL Specials: रोहित को जिसने सिखाया क्रिकेट उसी के बेटे ने किया उन्हें रिप्लेस, सचिन के बराबर आए मिलर,जानें और भी बहुत कुछ | So many records recorded in the MI vs KXIP match, see IPL Statistics | Patrika News

IPL Specials: रोहित को जिसने सिखाया क्रिकेट उसी के बेटे ने किया उन्हें रिप्लेस, सचिन के बराबर आए मिलर,जानें और भी बहुत कुछ

locationनई दिल्लीPublished: Apr 11, 2019 03:36:55 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

सीज़न-12 में छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आए गेल।
आईपीएल करियर में दूसरी बार मैच नहीं खेले रोहित।
डेविड मिलर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी।

KL Rahul

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न 12 में बुधवार को मुंबई इंडियंस mi और किंग्स इलेवन पंजाब KXIP के बीच एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच में पलड़ा कभी मुंबई के पक्ष में जाता तो कभी पंजाब के पक्ष में। अंततः मैच की अंतिम गेंद पर विजेता का फैसला हुआ और मुंबई इस मैच को तीन विकेट से जीतने में कामयाब रहा।

आँकड़ों के लिहाज से भी यह मुकाबला बेहद खास रहा। इस मैच में कई रोचक वाक्ये भी हुए और कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

कीरोन पोलार्ड ने जमाई अपने आईपीएल करियर की संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज़ फिफ्टी, देखें आँकड़े

गेंदेंखिलाफस्थानसाल
17कोलकाता नाइट राइडर्सवानखेड़े2016
20सनराइजर्स हैदराबादवानखेड़े2013
21चेन्नई सुपर किंग्सवानखेड़े2015
22किंग्स इलेवन पंजाबवानखेड़े2018
22किंग्स इलेवन पंजाबवानखेड़े2019

आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज़ः

कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ पारी में कुल 10 सिक्स जमाए। पहले नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं जिन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए एक पारी में 11 सिक्स जमाए थे।

चेज़ करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आई मुंबई, देखें आँकड़े:

रनटीमखिलाफ
206चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
198मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाब
196गुजरात लायंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
195दिल्ली कैपिटल्समुंबई इंडियंस
191किंग्स इलेवन पंजाबडेकन चार्जर्स

आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले मिलर पांचवें खिलाड़ीः

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी डेविड मिलर ने इस मैच में कुल चार कैच पकड़े। इस प्रदर्शन के बाद उनका नाम आईपीएल रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। देखें- एक पारी में सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ीः

सचिन तेंदुलकर

जैक कालिस

डेविड वार्नर

राहुल तेवटिया

डेविड मिलर

सर्वाधिक बार मैच की अंतिम गेंद पर जीत हासिल करने वाले टीम बनी मुंबई इंडियंसः

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। इस जीत के बाद मुंबई के नाम अंतिम गेंद पर सबसे ज्यादा बार जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। मुंबई ने आईपीएल में पांच बार अंतिम गेंद पर जीत हासिल की है। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीमों का नाम है जिन्होंने 4-4 बार यह कारनामा अंजाम दिया है।

आईपीएल में चेज़ करते हुए अंतिम दस ओवर में सबसे ज्यादा रन मुंबई इंडियंस के नामः

मुंबई इंडियंस ने इस मैच में अंतिम दस ओवरों में 133 रन ठोके यह आईपीएल में एक रिकॉर्ड है। देखें- मुंबई के बाद कौन-कौनः

रनटीमखिलाफस्थानसाल
133मुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाबमुंबई2019
126किंग्स इलेवन पंजाबरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरमोहाली2013
124किंग्स इलेवन पंजाबराजस्थान रॉयल्सशारजाह2014
124चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरबेंगलुरु2018

कप्तानी के पहले मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने पोलार्डः देखें- आँकड़े

रनखिलाड़ीटीमखिलाफस्थानसाल
93*श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्सकोलकाता नाइट राइडर्सदिल्ली2018
83कीरोन पोलार्डमुंबई इंडियंसकिंग्स इलेवन पंजाबमुंबई2019
64एरॉन फिंचसहारा पुणे वारियर्सकिंग्स इलेवन पंजाबमोहाली2013
55मुरली विजयकिंग्स इलेवन पंजाबगुजरात लायंसराजकोट2016
54एडम गिलक्रिस्टडेक्कन चार्जर्सचेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई2008

केएल राहुल के नाम अजब संयोगः

केएल राहुल के लिए पिछली पांच में से चार पारियां बेहद खास रही है। विशेष बात ये है कि मुंबई के खिलाफ भी उनकी पिछली पांच पारियां समान रूप की रही। देखें- रोचक आँकड़ेः

केएल राहुल की पिछली पांच आईपीएल पारियांः

71*, 15, 55, 71*, 100*

केएल राहुल की पिछली पांच पारियां मुंबई इंडियंस के खिलाफः

68*, 24, 94, 71*, 100*

टी-20 इंटरनेशनल और आईपीएल में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने राहुलः

Kings XI Punjab के बल्लेबाज़ केएल राहुल टी-20 इंटरनेशनल और आईपीएल में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। राहुल से पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा और सुरेश रैना भी हासिल कर चुके हैं।

केएल राहुल ने आईपीएल सीज़न-12 का चौथा शतक जमायाः

केएल राहुल ने आईपीएल सीज़न-12 का चौथा शतक जमाया है। राहुल से पूर्व इस सीज़न में शतक जमाने वाले बल्लेबाज़ ये हैं-

रनखिलाड़ीटीमखिलाफस्थान
102*संजू सैमसनराजस्थान रॉयल्ससनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद
114जॉनी बियरस्टोसनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरहैदराबाद
100*डेविड वार्नरसनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोरहैदराबाद
100*केएल राहुलकिंग्स इलेवन पंजाबमुंबई इंडियंसमुंबई

आईपीएल सीज़न-12 में सर्वाधिक छक्कों के मामले में दूसरे नंबर पर आए गेलः

क्रिस गेल आईपीएल सीज़न-12 में सर्वाधिक छक्कों के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गेल अब तक इस सीज़न में कुल 18 छक्के जमा चुके हैं। इस सूची में पहले नंबर पर Kolkala Knight Riders के अांद्रे रसेल हैं।

कीरोन पोलार्ड ने पहली बार किसी आईपीएल मैच में की कप्तानीः

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड ने पहली बार किसी आईपीएल मैच में कप्तानी की। हालांकि इससे पहले वे मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर चुके हैं। चैम्पियंस लीग में उन्होंने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी।

आईपीएल में किसी एक टीम के लिए लगातार मैदान में उतरने वाले खिलाड़ीः

इस मैच में रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे। इसके साथ ही उनका मुंबई इंडियंस के लिए लगातार खेलने का क्रम टूट गया। रोहित ने मुंबई के लिए लगातार 133 मैच खेले और उसके बाद उनका यह क्रम टूट गया।

आईपीएल इतिहास में केवल दूसरी बार मैच से हटे रोहितः

रोहित शर्मा के आईपीएल करियर में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब उन्हें किसी आईपीएल से हटना पड़ा या वे नहीं खेल सके। रोहित पिछली बार साल 2011 में टीम से बाहर रहे थे।

आँकड़े- किसी एक टीम के लिए लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ीः

मैचखिलाड़ीटीमसमय
134सुरेश रैनाचेन्नई सुपर किंग्स2008-2018
133रोहित शर्मामुंबई इंडियंस2011-2019
129विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर2008-2016
119महेंद्र सिंह धोनीचेन्नई सुपर किंग्स2010-2019*
108गौतम गंभीरकोलकाता नाइट राइडर्स2011-2017

बचपन के कोच के बेटे ने किया रोहित को रिप्लेसः

दिनेश लाड रोहित शर्मा के बचपन के कोच रहे हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में दिनेश लाड के बेटे सिद्धेश लाड ने रोहित को रिप्लेस कर एकादश में जगह बनाई।

संक्षिप्त स्कोरः

टॉसः मुंबई इंडियंन जीता, पहले गेंदबाज़ी का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाबः 197/4, 20 ओवर

केएल राहुल- 100 (64), क्रिस गेल 63 (36)

गेंदबाज़ी (मुंबई इंडियंस):

हार्दिक पांड्या= दो विकटे, जेसन और बुमराह= 1-1 विकेट

मुंबई इंडियंसः 198/7, 20 ओवर

कीरोन पोलार्ड 83 (31), क्विंटन डी कॉक 24 (23)

गेंदबाज़ी (किंग्स इलेवन पंजाब):

मोहम्मद शमी= 3 विकेट, अंकित, आर. अश्विन और कुरेन 1-1 विकेट

परिणामः मुंबई इंडियंस तीन विकेट से जीता।

मैन ऑफ द मैचः कीरोन पोलार्ड

Keiron Pollard
खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो