scriptIPL Specials: KXIP vs SRH मैच में लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें- विस्तृत आंकड़े | Some interesting records created in KXIP vs SRH match in IPL on monday | Patrika News

IPL Specials: KXIP vs SRH मैच में लग गई रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें- विस्तृत आंकड़े

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2019 10:38:25 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

आईपीएल इतिहास में दूसरी बार एक मैच में खेले तीन अफगानी खिलाड़ी।
किसी एक टीम के खिलाफ लतागार सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड वार्नर के नाम।
वार्नर ने दूसरी बार किया यह कारनामा, आरसीबी के खिलाफ भी बना चुके हैं यह रिकॉर्ड।

IPL betting

मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सोमवार को खेला गया मुकाबला कई मायनों में खास रहा। पंजाब के घरेलू मैदान आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट से जीत दर्ज की।

पंजाब ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।

जवाबी पारी खेलने उतरी पंजाब टीम ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पंजाब टीम अंक तालिका में छठवें स्थान से सीधे तीसरे पर आ गई।

इस मैच में कई नए रिकॉर्ड् बने और कई पिछले रिकॉर्ड्स टूटे। इन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो भी पूरे विश्लेषण के साथ।

रिकॉर्ड नंबर- 1:

आईपीएल इतिहास में दूसरी बार एक मैच में खेले तीन अफगानीः

आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ जब किसी एक मैच में अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी खेले हों। सोमवार को KXIP और SRH के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद नबी और राशिद खान (हैदराबाद) और मुजीब रहमान (पंजाब) मैदान में उतरे।

पहली बारः इससे पूर्व 26 अप्रैल, 2018 को भी SRH और KXIP मैच में ये तीनों खिलाड़ी मैदान में उतरे थे। ये मैच मोहाली में खेला गया था और हैदराबाद ने 13 रनों से जीता था।

रिकॉर्ड नंबर- 2:

पंजाब के खिलाफ वार्नर का सातवां अर्धशतकः

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 16 मैचों में सातवां अर्धशतक जमाया। आईपीएल में पंजाब की पिछली 16 पारियां इस प्रकार रही 6, 77, 29, 14, 79, 40, 0, 8, 44, 58, 81, 59, 52, 70*, 51 और 70*।

रिकॉर्ड नंबर- 3:

राशिद के खिलाफ पहली गेंद पर फेल हुए गेलः

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज़ क्रिस गेल आईपीएल के पिछले सीज़न में राशिद खान पर जबरदस्त हावी रहे थे। गेल ने राशिद के खिलाफ आईपीएल 2018 में 16 गेंदों में 42 रन बनाए थे। इनमें से 36 रन तो उन्होंने सिर्फ छक्कों से ही बनाए थे।

आईपीएल 2019 में राशिद हावीः

इस बार राशिद खान ने पहली ही गेंद पर गेल को आउट कर चलता किया।

रिकॉर्ड नंबर- 4:

60+ गेंदें खेलने के बाद वार्नर ने बनाया तीसरा सबसे कम स्कोरः

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के नाम 60+ गेंदें खेलने के बाद तीसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच में वार्नर ने 62 गेंदें खेलने के बाद 70* रन बनाए।

आईपीएल इतिहास में 60+ गेंदें खेलने के बाद सबसे कम स्कोरः

59 रन (63 गेंद) जेपी डुमिनी (मुंबई इंडियंस) खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब, डरबन 2009

68 रन (62 गेंद) एरॉन फिंच (सनराइजर्स हैदराबाद) खिलाफ मुंबई इंडियंस, हैदराबाद 2014

70 रन (62 गेंद) डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली 2019

रिकॉर्ड नंबर- 5:

IPL में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्डः

आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम दर्ज है। खास बात ये है कि वार्नर के नाम यह रिकॉर्ड दो बार दर्ज है। वे किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले सात मैचों (2015-2019) से लगातार अर्धशतक जमा रहे हैं। इससे पहले वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ भी लगातार सात मैचों (2014-2016) में अर्धशतक जमा चुके हैं।

आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्डः

7 डेविड वार्नर खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (2014-2016)

7 डेविड वार्नर खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (2015-2019*)

4 क्रिस गेल खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (2012-2013)

4 जोस बटलर खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब (2017-2019*)

रिकॉर्ड नंबर- 6:

डेविड वार्नर का आईपीएल सबसे धीमा अर्धशतकः

डेविड वार्नर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अपना सबसे धीमा अर्धशतक जमाया। इस मैच में उन्होंने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पिछला रिकॉर्डः

इससे पहले डेविड वार्नर ने अपना सबसे धीमा अर्धशतक 45 गेंदों में किंग्स इलेवन पंजाब के ही खिलाफ साल 2017 में बनाया था।

David Warner

खेल समाचार (Sports News)से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस के हर अपडेट. IPL 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE IPL 2019 Match Score अपडेट तथा IPL Match Schedule के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो