क्रिकेट

Records: बिना चौके-छक्कों के ही बना दिए इतने रन…

दौड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों वार्नर पहले।
इस सीज़न में वार्नर ने दौड़कर ही बना दिए 262 रन।
दूसरे नंबर पर पंजाब के केएल राहुल काबिज।

नई दिल्लीMay 04, 2019 / 09:43 am

Manoj Sharma Sports

IPL 12 में पहली बार पांच हजारी क्लब में पहुंचेगा कोई बल्लेबाज, एक साथ इतने खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( indian premier league ) का 12वां सीज़न अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। अब तक आपने टूर्नामेंट सबसे ज्यादा चौके या सबसे ज्यादा छक्कों की ख़बरें कई बार पढ़ी और सुनी होगी। हम आपके लिए कुछ अलग और रोचक आंकड़े लेकर आए हैं।

इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं इस सीज़न में किन बल्लेबाज़ों ने दौड़कर सबसे ज्यादा रन बनाए। साधारण भाषा में कहें तो यहां हम उन बल्लेबाज़ों की बात करेंगे जिन्होंने चौके-छक्कों पर निर्भर न रहते हुए टुक-टुक कर अपने खाते में रन जोड़े।

सीज़न 12 में दौड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ः

इस सूची में पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad ) टीम के खिलाड़ी डेविड वार्नर ( David Warner ) हैं। वार्नर ने इस सीज़न में दौड़कर (1,2,3) कुल 262 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 195 बार एक रन, 63 बार दो रन और 4 बार तीन रन दौड़कर लिए। हालांकि वार्नर अब टीम का हिस्सा नहीं हैं और वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अपने वतन लौट चुके हैं।

Running most (1s+2s+3s) in Indian Premier League 12

Home / Sports / Cricket News / Records: बिना चौके-छक्कों के ही बना दिए इतने रन…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.