scriptIPL 2019: कोहली की जिस अंपायर से हुई थी बहस, बाद में उसी ने गुस्से में तोड़ दिया था गेट | Umpire nigel llong Break door After verbal dual with Virat Kohli in IPL | Patrika News
आईपीएल

IPL 2019: कोहली की जिस अंपायर से हुई थी बहस, बाद में उसी ने गुस्से में तोड़ दिया था गेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान हुआ था विवाद
अंपायर नीजल लॉन्ग का विराट कोहली से हुआ था विवाद
उमेश यादव की एक नो बॉल को लेकर शुरु हुई थी बहस

May 07, 2019 / 12:28 pm

Kapil Tiwari

Virat Kohli with Umpire

Virat Kohli with Umpire

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 12 का फाइनल 12 मई को खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में खिलाड़ियों के बीच नोंकझोंक तो कम देखने को मिली, लेकिन अंपायर और खिलाड़ियों के विवाद ज्यादा हुए। विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों ही इस आईपीएल सीजन में अंपायरों से उलझते हुए नजर आए।

अंपायर ने गुस्से में तोड़ दिया था दरवाजा

विराट कोहली का एक मैच के दौरान जब अंपायरों से विवाद हुआ था, उसी विवाद से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, विराट कोहली का जिन अंपायरों से विवाद हुआ था अब उनके गुस्से की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंपायर नीजल लॉन्ग को उस दिन इतना ज्यादा गुस्सा आया था कि जब वो पारी खत्म होने के बाद रूम में पहुंचे तो उन्होंने जोर से दरवाजे में पैर मारकर उसे तोड़ दिया था।

नो बॉल को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि मैदान पर विराट कोहली अंपायर नीजल लॉन्ग पर जमकर भड़के थे। दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। इस बहस के बाद अंपायर लॉन्ग इतने नाराज थे कि वह हैदराबाद की पारी के बाद अंपायर रूम में पहुंचे तो, उन्होंने अपना गुस्सा निकालने के लिए अंपायर रूम के दरवाजे पर ही लात मार दी। गुस्से में आए लॉन्ग की लात इतनी तेज थी कि अंपायर रूम का दरवाजा ही डैमेज हो गया।

क्या है पूरा मामला?

– ये मामला बीते शनिवार (4 मई) का है, जब रॉयल चैलेंजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें इस टूर्नमेंट में लीग राउंड का अपना-अपना आखिरी मैच खेल रही थीं। इस दौरान अंपायर नीजल लॉन्ग ने RCB के तेज गेंदबाज उमेश यादव की एक गेंद को नोबॉल करार दे दिया। 50 वर्षीय नीजल लॉन्ग आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हैं, लेकिन इस बार अनुभवी अंपायर लॉन्ग से गलती जरूर हो गई, जब टीवी रिप्ले में फुटेज सामने आया, तो मामला साफ हो गया कि उमेश यादव का पिछला पैर लाइन के पीछे ही पड़ा था। हालांकि नियमों के मुताबिक ये नो बॉल नहीं होते थे। इसे देखते हुए विराट कोहली की अंपायर से बहस हो गई। मैदान में लगी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद उमेश यादव और विराट कोहली ने अंपायर के इस निर्णय का विरोध किया।हालांकि अंपायर ने यहां निर्णय वापस नहीं लिया।

– खबरों के मुताबिक, जब सनराइजर्स हैदराबाद की पारी खत्म हुई तो लॉन्ज अपने साथी अंपायर के साथ पविलियन में आए और गुस्से में उन्होंने अंपायर रूम के दरवाजे पर जोर से लात मार दी। इसके चलते दरवाजे को नुकसान हुआ है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट असोसिएशन (KSCA) ने मामले की जानकारी मैच रेफरी नारायम कुट्टी को दी। इसके बाद अंपायर को इसका हर्जाना भी देना पड़ा। लॉन्ज ने कर्नाटक क्रिकेट असोसिएशन को 5000 रुपए दिए।

Home / IPL / IPL 2019: कोहली की जिस अंपायर से हुई थी बहस, बाद में उसी ने गुस्से में तोड़ दिया था गेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो