scriptवॉर्नर से लेकर गेल तक जानिए IPL के इतिहास में किसके नाम कितनी बार रही ऑरेंज कैप | Patrika News
आईपीएल

वॉर्नर से लेकर गेल तक जानिए IPL के इतिहास में किसके नाम कितनी बार रही ऑरेंज कैप

11 Photos
2 years ago
1/11

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है, कोहली ने IPL 2016 में ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने 16 मैच में 963 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 4 शतक भी लगाए थे।

2/11

सबसे पहले ऑरेंज कैप को शॉन मार्श ने अपने नाम किया था। उन्होंने 2008 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 11 मैच में 616 रन बनाए थे। 

3/11

IPL 2009 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए मैथ्यू हेडन ने ऑरेंज कैप जीती थी। हेडन ने 12 मैच में 572 रन बनाए थे।

4/11

आईपीएल के तीसरे सीजन 2010 में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस 15 मैच में 618 रन बनाए थे। सचिन ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय थे।  

5/11

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल दो बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए 2011 और 2012 में यह कैप जीती थी। उन्होंने 2011 में 12 मैच में 608 रन तो वहीं 2012 में 14 मैच में 733 रन बनाए थे।

6/11

मिस्टर क्रिकेट माइकल हसी ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप जीती थी। हसी ने 17 मैच में 733 रन बनाकर बनाए थे।

7/11

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 2014 में 16 मैच में 660 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप उनके पास रही थी।

8/11

दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार ऑरेंज कैप जीती है। वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2015, 2017 और 2019 में यह कारनामा किया था। वॉर्नर ने साल 2015 में 562, 2017 में 641 और 2019 में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना नाम लिखाया है।

9/11

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने 2018 में यह कैप जीती थी। केन विलियमसन ने 17 मैच में 735 रन बनाकर यह कैप जीती थी। इस साल हैदराबाद फाइनल तक गई थी।

10/11

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान लोकेश राहुल ने IPL 2020 में 14 मैच में 670 रन बनाए थे जिस वजह से ऑरेंज कैप उनके नाम रही थी।

11/11

IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप जीती थी। गायकवाड़ ने 16 मैच में 635 रन बनाए थे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.