scriptरिद्धिमान साहा ने सुनाई आपबीती, बोले-‘मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से डर गया था’ | wriddhiman saha say i was scared, when my corona report comes positive | Patrika News

रिद्धिमान साहा ने सुनाई आपबीती, बोले-‘मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से डर गया था’

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2021 08:39:48 am

IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने सुनाई आपबीती। बोले-‘मैं डर गया था।’
 
 

wriddhiman_saha.jpg

 

नई दिल्ली। IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित होने के बाद की अपनी भयावह दास्तां सुनाई। साहा ने बताया कि उस वक्त मैं डर गया था और मेरा पूरा परिवार इस बात को लेकर बहुत चिंतित था। जिस वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा है मैं उससे संक्रमित हो गया था। हालांकि, मैंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने परिवार का ढाढ़स बंधाया कि मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें— पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बताई जल्दी सन्यास लेने की वजह,कहा-बहुत भयावह दास्तां

4 मई का वो काला दिन
रिद्धिमान साहा ने बताया कि जब टूर्नामेंट के दौरान मैं कोरोना पॉजिटिव हुआ तो वह मेरी जिंदगी का सबसे काला दिन था। इस दिन बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया था।

मैं डर गया था
साहा ने हाल ही एक इंटरव्यू में आपबीती सुनाते हुए कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर उस वक्त डर गया था। और डर लगना भी चाहिए था क्योंकि जिस वायरस ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा है मैं उससे संक्रमित पाया गया था। मेरे परिवार का हर कोई सदस्य बहुत चिंता में था।’

तीसरे दिन रिपोर्ट आई पॉजिटिव
साहा ने बताया कि मई के पहले दिन की प्रैक्टिस के बाद मैं काफी ज्यादा थका हुआ महसूस कर रहा था। सर्दी लग रही थी और थोड़ी सी खांसी भी हुई। मैंने उसी दिन डॉक्टर को इस बात की जानकारी दी। मुझे बिना किसी खतरे के अकेले में रखने का इंतजाम किया गया। उस दिन मेरा कोविड टेस्ट कराया गया, लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव आई। दूसरे दिन फिर रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन तीसरे दिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके बाद मुझे बुखार आना शुरू हो गया। मुझे बाहर जाने से मना कर दिया गया था।’

यह भी पढ़ें— 24 साल के बल्लेबाज की नेट सेशन के दौरान अचानक हुई मौत से सदमे में क्रिकेट जगत

अब मैं पूरी तरह ठीक हूं
साहा ने बताया कि अब मेरे शरीर में किसी तरह की कोई दिक्क्त परेशानी नहीं है। बुखार आना बंद हो चुका है, सर्दी और जुखाम भी नहीं है। अब मेरे शरीर में किसी तरह का कोई दर्द भी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि किसी तरह की कोई थकावट है। वैसे जब तक मैं प्रैक्टिस शुरू नहीं कर देता तब तक इस चीज को अच्छे से समझ नहीं पाउंगा। मैं अपने फैंस से कहना चाहता हूं कि अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं और आप भी अपना ख्याल रखें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो