रेलवे के पीआरओ सुबेदार सिंह ने बताया कि उक्तावधि में अपने प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेन 11055/11056 एलटीटी- गोरखपुर, 11059/11060 एलटीटी - छपरा, 12669/12670 चेन्नई- छपरा, 12791/12792 सिकन्दराबाद- दानापुर, 19051/19052 बलसाड़ से मुजफ्फरपुर, 15645/15646 एलटीटी -गोहाटी, 19045/19046 सूरत- छपरा, 12293/12294, एलटीटी -प्रयागराज एक्सप्रेस शामिल है।
इटारसी होकर जाएगी जबलपुर- कोयम्बटूर
अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने रेलवे ने इटारसी- हरदा हाल्ट लेते हुए जबलपुर- कोयम्बटूर के मध्य 09-09 ट्रिप सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो कि भोपाल मण्डल के इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी। ट्रेन 02198 जबलपुर- कोयम्बटूर 01 अप्रैल से 2७ मई तक प्रति शुक्रवार को जबलपुर से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 03.35 बजे इटारसी, 04.45 बजे हरदा होकर तीसरे दिन 14.40 बजे कोयम्बटूर स्टेशन पहुंचेगी। वही 02197 कोयम्बटूर से 04 से 30 मई तक 09 ट्रिप प्रति सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन कोयम्बटूर स्टेशन से 17.05 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 03.53 बजे हरदा 05.05 बजे इटारसी होकर 08.45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
01 अप्रैल से चलेगी भुसावल-कटनी एक्सप्रेस
रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए भुसावल-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा आगामी सूचना तक के लिये बहाल करने का निर्णय लिया गया है। 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 01 अप्रैल तथा11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 02 अप्रैल से आगामी सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलती रहेगी। भुसावल-कटनी एक्सप्रेस भुसावल से 11.10 बजे प्रस्थान कर, 14.00 बजे खंडवा,14.17 बजे मथेला,19.50 बजे इटारसी होकर अगले दिन 04.50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।11128 कटनी-भुसावल 02 अप्रैल से कटनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.10 बजे इटारसी, 11.28 बजे हरदा पहुँचकर, 11.30 बजे हरदा, 15.14 बजे मथेला, 15.25 बजे खण्डवा18.35 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचेगी।
रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए भुसावल-कटनी एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा आगामी सूचना तक के लिये बहाल करने का निर्णय लिया गया है। 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 01 अप्रैल तथा11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 02 अप्रैल से आगामी सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलती रहेगी। भुसावल-कटनी एक्सप्रेस भुसावल से 11.10 बजे प्रस्थान कर, 14.00 बजे खंडवा,14.17 बजे मथेला,19.50 बजे इटारसी होकर अगले दिन 04.50 बजे कटनी स्टेशन पहुंचेगी।11128 कटनी-भुसावल 02 अप्रैल से कटनी से 23.50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.10 बजे इटारसी, 11.28 बजे हरदा पहुँचकर, 11.30 बजे हरदा, 15.14 बजे मथेला, 15.25 बजे खण्डवा18.35 बजे भुसावल स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते दोनों दिशाओं में सावदा, निम्भोरा, रावेर, वाघोड़ा, बुराहनपुर, नेपा नगर, सागफाटा, डोंगरगांव, बडग़ांव गुजर, खण्डवा, मथेला, तलवडिया, सुरगांव बंजारी, चारखेड़ा खुर्द, छनेरा, विरुड, डगरखेड़ी, खिरकिया, भिरंगी, मसनगांव, पलासनेर, हरदा, चारखेड़ा, टिमरनी, पगढाल, भैरोंपुर, बानापुरा, धरमकुंडी, दुलरिया, इटारसी, गुर्रा, सोनतलाई, बगरातवा, गुरमखेड़ी, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, जुन्हेटा, सालीचौका रोड, गाडरवारा, बोहानी, करेली, नरसिंहपुर, घाटपिण्डरई, बेलखेड़ा, करकबेल, श्रीधाम, विक्रमपुर, भिटौनी, भेड़ाघाट, मदनमहल, जबलपुर, अधारताल, देवरी, गोसलपुर, सिहोरा रोड, डुंडी, स्लीमनाबाद, सारंगपुर, निवार एवं माधव नगर रोड स्टेशनों पर रुकेगी।