स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार बोर्ड जल्द ही 12 वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे घोषित करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रिजल्ट देख पाएंगे। माशिमं द्वारा 12 वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें जिले से लगभग 40 हजार छात्र शामिल हुए थे। कॉपियों का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हुआ था, जो कि पूरा हो चुका है।
सूत्रों के अनुसार मंडल रिजल्ट तैयार करने में जुटा है। इसमें लगभग एक सप्ताह से ज्यादा का समय लगेगा। इस आधार पर नतीजे 25 अप्रैल या उसके बाद किसी भी दिन करीब 12 बजे रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
मंडल द्वारा जल्द ही 12 वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स परिणाम के नतीजे घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट जारी करने से पहले तारीखों का एलान किया जाएगा, ऐसे में मंडल ने छात्रों को सलाह दी है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।
छात्रों को दिए जा रहे बोनस अंक
खास बात ये है कि इस बार बोर्ड द्वारा 10 -12वीं के विभिन्न प्रश्न पत्रों में गड़बडयि़ां पाए जाने पर छात्रों को बोनस अंक भी दिए जाएंगे।वही हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए, 80 अंक थ्योरी सब्जेक्ट्स के लिए और 20 नंबर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए दिए जाएंगे।
वर्जन
माशिमं दरा कक्षा 10-12 वीं के इस महीने के अंत तक रिजल्ट आने की संभावना है। छात्रों को हमारी सलाह दी है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे, किसी भी किसी भी फेक न्यूज पर भरोसा न करें।
- अरूण इंगले, डीईओ, जिला शिक्षा विभाग, नर्मदापुरम।