script12 special trains passing through Itarsi will remain canceled | इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त | Patrika News

इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त

locationइटारसीPublished: Sep 23, 2023 03:32:19 pm

Submitted by:

Venkat vijay Kumar

- नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनें होंगी प्रभावित.

इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त
इटारसी से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेनें रहेंगी निरस्त
इटारसी @ पत्रिका. रेल प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के तहत दक्षिण मध्य रेलवे, विजयवाड़ा मंडल के बल्लारशाह स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने जा रही है। इस वजह से इटारसी मार्ग से गुजरने वाली एक दर्जन स्पेशल यात्री गाड़ियां निर्धारित तिथियों पर प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी। ये स्पेशल ट्रेनें पमरे से इटारसी, जबलपुर होकर गुजरती है, जो निरस्त रहेंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.